भ्रमण कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों में उनके प्रोफेशन के प्रति मनोबल बढ़ाना,राहुल चौहान
अमरोहा/रजबपुर (सच कहूँ/कपिल कुमार)। (Haridwar News) जीएमएस ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के फार्मेसी विभाग के छात्र छात्राओं व सभी शिक्षकगणों ने भारत की प्रसिद्ध बहुउद्देशीय मेडिकल कंपनी ‘एकम्स’ ड्रग्स एवं फार्मास्यूटिकल कंपनी हरिद्वार में औधोगिक भ्रमण किया।
कंपनी के मैनेजर राहुल चौहान ने सभी छात्र छात्राओं का स्वागत करते हुए कंपनी (Company) में बनाई जाने वाली दवाओं एवं उन पर नई तकनीक हेतु होने वाले रिसर्च के बारे में बताते हुए कहा कि ‘एकम्स’ हरिद्वार में स्थित एक ड्रग एवं फार्मास्यूटिकल कंपनी है जो भारतवर्ष के फार्मास्यूटिकल सेक्टर में अकेले 10% का योगदान रखती है।कंपनी के पास NAFDC,एफडीबी गाना पीएमपीबी अंतरराष्ट्रीय मानकों को यह कंपनी पूरा करती है। औद्योगिक भ्रमण के दौरान सभी छात्र छात्राओं ने दवाइयों को बनाने एवं उसकी रिसर्च के बारे में संपूर्ण रूप से जानकारी ली। ग्रुप के निदेशक डॉ हरीश कुमार ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि औद्योगिक भ्रमण कराने का उद्देश्य विद्यार्थियों में उनके प्रोफेशन के प्रति मनोबल बढ़ाना। (Haridwar News)
उनमें उनकी प्रयोगात्मक क्षमता को बढ़ाना तथा भविष्य में उनके विजन को परिपूर्ण करना है ताकि एक स्वस्थ संपूर्ण प्रायोगिक तथा आदर्श फार्मासिस्ट को तैयार कर समाज को सौंपा जा सके। जीएमएस ग्रुप समय-समय पर औद्योगिक भ्रमण करता कराता रहा है।कॉलेज के सभी शिक्षकगण औद्योगिक भ्रमण तथा इसी प्रकार की गतिविधियों के लिए प्रेरित करते रहते हैं।इस कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य संतोष कुमार एवं अंजली वर्मा ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ नजम अली, राखी, कमलजीत, अनीस, दानिश,आदि मौजूद रहे। (Haridwar News)
यह भी पढ़ें:– पेट्रोल की बोतल लेकर विवाहिता महिला पानी वाली टैंकी पर चढ़ी