चंडीगढ़ l हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि प्रदेश में बिजली कटौती से उद्योग बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। मंडल के प्रदेश संगठन सचिव भीम सेन गर्ग ने यहां जारी बयान में आरोप लगाया कि शहरों में 10 घंटे और ग्रामीण इलाकों में 14 घंटे बिजली कटौती (Trouble Due to Power Cut) की जा रही है। इससे प्रदेश की औद्योगिक व्यवस्था बेहाल है। उन्होंने आरोप लगाया कि 50 फीसदी उद्योग लगातार बिजली न मिलने के कारण बंद हैं क्योंकि छोेटे उद्योग महंगे डीज़ल पर जनरेटर नहीं चला सकते। उन्होंने कहा कि इस कारण उद्योगों मे काम करने वाले मजदूर – कर्मचारियों के लिए काम नहीं है और वह भूखे पेट सो रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले सात साल में एक भी नया पॉवर प्लांट प्रदेश में नहीं लगाया गया, जिससे उद्योगों में हरियाणा नंबर 10 पर आ गया है। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार को प्रदेश में नए पावर प्लांट (Trouble Due to Power Cut) लगाने चाहिये वरना प्रदेश का व्यापारी व उद्योगपति हिमाचल व उत्तराखण्ड में पलायन करने को मजबूर हो जाएगा। गर्ग ने कहा कि घरों की बात की जाए तो अमीर लोग जनरेटर और इन्वर्टर के सहारे जी रहे हैं लेकिन 80 फीसदी गरीब व मध्यम वर्गीय लोग परेशान हैं क्योंकि बिजली न होने से घरों में जलापूर्ति भी नहीं हो पाती।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।