Haryana Government News: हरियाणा के युवाओं की हुई बल्ले-बल्ले, 3 हजार एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया, मंत्री कृष्ण बेदी ने दी जानकारी

Haryana Government News
Haryana Government News: हरियाणा के युवाओं की हुई बल्ले-बल्ले, 3 हजार एकड़ में बनेगा इंडस्ट्रियल एरिया, मंत्री कृष्ण बेदी ने दी जानकारी

नरवाना (सच कहूँ/गुलशन चावला)। Haryana Government News: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री को सुनने और देखने के लिए प्रदेश के लोगों में भारी उत्साह है। प्रधानमंत्री 14 अप्रैल को 9 बजे हिसार और 11 बजे यमुनानगर में आएंगे। यह बात उन्होंने नरवाना में हनुमान जयंती समारोह में भाग लेने के पश्चात पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। बेदी ने कहा कि हिसार हवाई अड्डा आरंभ होने से इस क्षेत्र के 200 किलोमीटर में लाभ होगा।

उन्होंने बताया कि आज जो लोग हरियाणा प्रदेश को कृषि प्रधान प्रदेश के रूप में जानते हैं आने वाले समय में इसे औद्योगिक क्रांति के क्षेत्र में जाना जाएगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि किसानों को किसी प्रकार की समस्या नहीं आने दी जाएगी। बेदी ने कहा कि 3 हजार एकड़ में इंडस्ट्रियल एरिया काट रहे है, हरियाणा अब कृषि प्रधान प्रदेश कहा जाता है आने वाले 10 साल के बाद उद्योगिक क्रांति के रूप में उभरेगा। नरवाना को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के सीधा लाभ मिलेगा। Haryana Government News

यह भी पढ़ें:– Vaisakhi Festival: ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में बैसाखी पर्व धूमधाम से मनाया गया