इंदौर ने स्वच्छता में इतिहास रचा, देश व प्रदेश का मान बढ़ाया-शिवराज

Cleanliness

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़कर स्वच्छता में इतिहास रचा है। इंदौर ने स्वच्छता के मामले में देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘इंदौर ने बढ़ाया देश व प्रदेश का मान बढ़ाया है। स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 में मध्यप्रदेश के इंदौर को चौथी बार देश के सबसे स्वच्छ शहर का खिताब मिला। इंदौर ने देश के 4242 शहरों को पीछे छोड़कर इतिहास रचा है। यह करिश्मा शहर की जनता के सहयोग के बिना संभव नहीं था।

मैं इंदौर समेत सभी प्रदेशवासियों को बधाई देता हूं और भरोसा दिलाता हूूं कि हम साथ-साथ ऐसे ही चलेंगे और स्वच्छ के साथ समृद्ध मध्यप्रदेश का सपना भी पूरा करेंगे।’ चौहान ने कहा ‘इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर का सम्मान प्राप्त करने के लिए बहुत-बहुत बधाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और केन्द्रीय मंत्री हरदीप एस पुरी जी के स्वच्छता के संकल्प को पूरा करने के लिए हम सब मध्यप्रदेशवासी संकल्पित हैं। शुभेच्छाओं के लिए आभार।’

स्वच्छता में इंदाैर पहले,सूरत दूसरे,नवी मुंबई तीसरे स्थान पर

केंद्र सरकार के साफ सफाई को लेकर किये गये राष्ट्रीय स्तर के ‘स्वच्छ सर्वेक्षण 2020’ में मध्यप्रदेश के इंदौर को प्रथम, गुजरात के सूरत को द्वितीय और महाराष्ट्र के नवी मुंबई को तृतीय स्थान पर घोषित किया है। केंद्रीय आवास एवं शहरी कार्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरूवार को यहां स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित करते हुए कहा कि देश में स्वच्छता के प्रति जागरुकता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है और स्वच्छ भारत अभियान का असर पूरे देश में दिखायी दे रहा है। स्वच्छता सर्वेक्षण में लगातार चौथे वर्ष इंदौर प्रथम स्थान बना रहा। औद्योगिक शहर सूरत को दूसरा और नवी मुंबई को तीसरा स्थान मिला है। प्रधानमंत्री नरेंद्र माेदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी को गंगा नदी के किनारे सबसे स्वच्छ शहर घोषित किया। छावनी शहरों में जालंधर छावनी को प्रथम स्थान का गाैरव हासिल हुआ।

पुरी ने विजेता शहरों को बधाई को देते हुए कहा कि इससे स्थानीय लोगों के स्वच्छता के प्रति समर्पण का संकेत मिलता है। उन्होंने इस अवसर पर विजेता शहरों के स्थानीय अधिकारियों को पुरस्कृत भी किया। केंद्रीय मंत्री ने स्थानीय सफाईकर्मियों से बातचीत की। वीडियो के कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में मंत्रालय के सचिव दुर्गाशंकर मिश्र तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।