जर्काता (एजेंसी)
इंडोनिसिया ने अमेरिका के नियामक फेड्रेशन विमानन प्राधिकरण (एफएए) के नोटिस के बाद अमेरिकी विमान निर्माता कंपनी बोइंग के विमान बोइंग 737 मैक्स के परिचालन पर स्थायी रुप से प्रतिंबध लगा दिया है। इंडोनिसिया के परिवहन मंत्री बुडी कारया सुमाडी ने सोमवार को इस बात की जानकारी दी। परिवहन मंंत्री ने कहा कि स्थायी प्रतिबंध का फैसला रार्ष्टीय एयरलाइंस द्वारा संचालित मौजूदा बोइंग 737 मैक्स-8 के मूल्यांकन और एफएए के नोटिस के आधार पर लिया गया।
सुमाडी ने कहा कि लायन एयर और गरुडा इंडोनिसिया बोइंग 737 मैक्स-8 विमानों के परिचालन को रोकने के लिए राजी हैं। गौरतलब है कि पहले पिछले साल अक्टूबर में लायन एयर जेट का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसके बाद गत 10 मार्च को इथोपिया का विमान हादसे का शिकार हो गया था जिसमें चालक दल के सदस्य सहित सभी 157 लोगों की मौत हो गई थी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।