देश की पहली महिला प्रधानमंत्री थी स्वर्गीय इंदिरा गांध| Indira Gandhi Jayanti
नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी को उनकी जयंती पर मंगलवार को नमन किया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। मोदी ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को स्मरण करते हुए कहा कि हमारी पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी जी को उनकी वर्षगांठ पर नमन। वहीं कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को उनकी 102वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
श्रीमती गांधी के साथ इन सभी प्रमुख हस्तियों ने सुबह इंदिरा गांधी की समाधि ‘शक्ति स्थल’ जाकर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान बड़ी संख्या में वहा मौजूद कांग्रेस कर्यकर्ताओ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। बाद में राहुल गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री को याद करते हुए ट्वीट किया,‘सशक्त, समर्थ नेतृत्व और अद्भुत प्रबंधन क्षमता की धनी, भारत को एक सशक्त देश के रूप में, स्थापित करने में अहम भूमिका रखने वाली लौह-महिला और मेरी प्यारी दादी स्वर्गीय इंदिरा जी की जयंती पर शत शत नमन।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।