इंदिरा गांधी नहर में चार में से दो समूह में चलेगा पानी

Indira Gandhi canal will run in two out of four groups

 विधायकों ने हिस्से का पूरा पानी पंजाब से लेने का उठाया मुद्दा

  •  जल परामर्शदात्री समिति की बैठक में विधायकों ने लगाई मोहर

हनुमानगढ़, हरदीप/सच कहूँ। इंदिरा गांधी नहर परियोजना की नहरों को करीब एक माह तक लगातार चार में से दो समूह में ही चलाया जाएगा। वर्तमान में भी करीब एक माह की बंदी के बाद पांच मई से इंदिरा गांधी नहर में चार में से दो समूह में पानी चलाया जा रहा है। भाखड़ा व पौंग डैम में पानी की आवक अच्छी होने के चलते बुधवार को जल संसाधन विभाग उत्तर खंड कार्यालय में मुख्य अभियंता विनोद मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित जल परामर्शदात्री समिति की बैठक में मौजूद विधायकों ने विभाग के चार में से दो समूह पानी चलाने के एजेंडे पर मोहर लगा दी। नहर में मांग अनुसार पानी चलाने से किसानों को राहत मिली है।

इंदिरा गांधी नहर के आगामी माह का रेग्यूलेशन निर्धारित करने के लिए आयोजित बैठक में आगामी खरीफ सीजन में नहरों में चलाए जाने वाले सिंचाई पानी पर चर्चा के साथ आगामी माह के रेग्यूलेशन पर विचार-विमर्श किया गया। मुख्य अभियंता मित्तल ने बैठक में मौजूद विधायकों को बताया कि पिछले वर्ष की तुलना करें तो इस बार 20 मई को पौंग बांध का जलस्तर गत वर्ष की अपेक्षा 49.49 फीट, भाखड़ा बांध का 113.21 फीट एवं रणजीत सागर बांध का जलस्तर 20.46 मीटर अधिक रहा है। 18 जून को पौंग बांध का जल स्तर गत वर्ष की अपेक्षा 47.06 फीट, रणजीत सागर बांध का 9.86 मीटर एवं भाखड़ा बांध का 94.61 फीट अधिक है। फरवरी एवं मार्च में बांधों के जल संग्रहण क्षेत्र में वर्षा होने के कारण पानी की आवक में बढ़ोतरी हुई है।

  • जल संग्रहण क्षेत्र में वर्षा होने के कारण बांधों में पानी की भरपूर आवक

इस वर्ष, गत वर्ष की अपेक्षा स्नो फॉल भी अधिक हुआ है। व्यास बांध के कैचमेंट एरिया में जल संग्रहण क्षेत्र में गत वर्ष 789 एमसीएम एवं इस वर्ष 2706 एमसीएम स्नो फॉल हुआ। इसी प्रकार सतलुज के कैचमेंट एरिया में गत वर्ष 2444 एमसीएम एवं इस वर्ष 11488 एमसीएम स्नो फॉल हुआ। अत: मानसून से पूर्व बांधों में पानी की अच्छी आवक हो रही है। उन्होंने बताया कि भाखड़ा बांध की फिलिंग मई में प्रारंभ हो जाती है तथा पौंग बांध की फिलिंग मानसून के आगमन पर निर्भर है, जो कि सामान्यतय: जून के अंतिम सप्ताह में होता है।

  • बांधों में पूरा पानी, फिर भी टेल के किसान प्यासे

बैठक में खाजूवाला विधायक गोविंदराम मेघवाल ने कहा कि बांधों में भरपूर पानी होने के बावजूद भी टेलों तक पूरा पानी नहीं पहुंच रहा। किसान उनके पास शिकायत लेकर आते हैं। वे उन्हें किस मुंह से जवाब दें। पीलीबंगा विधायक धर्मंेद्र मोची ने राजस्थान के हिस्से का पूरा पानी पंजाब से न ले पाने का मुद्दा उठाते हुए मुख्य अभियंता से कहा कि वे पंजाब क्षेत्र में नहर की मरम्मत के लिए प्रयास करें जबकि विधायक अपने हिस्से का पूरा पानी लेने के लिए दिल्ली बात करेंगे।

  • दोनों तरफ से प्रयास होने पर समस्या हल होगी।

  • इस पर मुख्य अभियंता ने अवगत करवाया कि पंजाब ने सरहिंद फीडर की मरम्मत के लिए टेंडर लगाए गए हैं।

  • उम्मीद है कि सरहिंद फीडर की लाइनिंग का कार्य होने के बाद राजस्थान को उसके हिस्से का पानी मिलेगा।

बैठक में संगरिया विधायक गुरदीप सिंह शाहपीनी, रायसिंहनगर विधायक बलवीर सिंह लूथरा व अनूपगढ़ विधायक संतोष बावरी के अलावा विभाग के अधीक्षण अभियंता जेएस कलसी मौजूद थे।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।