अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। यात्री एयरलाइन इंडिगो ने पांच जनवरी से अमृतसर और पुणे के बीच दिल्ली में एक छोटे से ठहराव के साथ दैनिक उड़ानें शुरू की हैं। फ्लाईअमेरिट्स इनिशिएटिव के ग्लोबल संयोजक, समीप सिंह गुमटाला ने बुधवार को बताया कि इंडिगो की वेबसाइट पर जारी शेड्यूल के अनुसार इस फ्लाइट की बुकिंग सर्दियों के मौसम के अंत तक यानी 27 मार्च 2021 तक उपलब्ध है। इंडिगो की फ्लाइट ने मंगलवार को अमृतसर से पौने चार बजे प्रस्थान किया और शाम को दिल्ली से 45 मिनट का ठहराव लेकर शाम 7:35 बजे पुणे पहुंची। पुणे से अमृतसर के लिए उड़ान आज सुबह 10:10 बजे रवाना होकर दोपहर में एक बजकर 50 मिनट पर अमृतसर पहुंचेगी। अमृतसर से पुणे के लिए कुल आउटबाउंड उड़ान का समय तीन घंटे 50 मिनट होगा जबकि आउटबाउंड उड़ान का समय दिल्ली में रूकने के समय सहित चार घंटे 40 मिनट होगा।
इस छोटे से ठहराव के दौरान यात्रियों को विमान से उतारने की आवश्यकता नहीं होगी लेकिन दिल्ली में अंतिम गंतव्य वाले यात्री उतरेंगे और अमृतसर या पुणे के लिए नए यात्री उड़ान में सवार होंगे। गुमटाला ने कहा कि इस नयी कनेक्टिविटी से दोनों शहरों के बीच यात्रा में आसानी होगी विशेष रूप से पुणे में आईटी से संबंधित नौकरियों में काम करने वाले पंजाब के लोगों के लिए, जिसे भारत में दूसरा सबसे बड़ा आईटी हब माना जाता है। साथ ही महाराष्ट्र के दूसरे सबसे बड़े शहर से बड़ी संख्या में पर्यटक अमृतसर में श्री हरमंदिर साहिब (द गोल्डन टेम्पल) में दर्शन करने और अन्य आकर्षण देखने के लिए आसानी से यात्रा कर पाएंगे। दिल्ली और मुंबई के अलावा अमृतसर वर्तमान में कोलकाता, बेंगलुरु, पटना, नांदेड़ और श्रीनगर से भी सीधे जुड़ा हुआ है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।