कार्ड एक्टिव होने पर ग्राहकों को तीन हजार रुपए तक के ‘कॉम्प्लीमेंटरी टिकट’ मिलेंगे। (Air Indigo)
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो ने निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक के साथ मिलकर ‘का-चिन’ के नाम से क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इंडिगो के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी विलियम बोल्टर ने एचडीएफसी बैंक के भारत में विपणन तथा भुगतान समाधान कारोबार के प्रमुख पराग राव की मौजूदगी में गुरुवार रात यहाँ एक कार्यक्रम यह कार्ड लॉन्च किया। (Air Indigo) कार्ड दो संस्करणों ‘6ई रिवार्ड्स’ और ‘6ई रिवार्ड्स एक्सएल’ में लॉन्च किया गया है। ‘एक्सएल’ संस्करण का वार्षिक शुल्क और उस पर मिलने वाले फायदे ज्यादा होंगे।
- कार्ड पर मिलने वाले फायदे और रिवॉर्ड प्वाइंट एचडीएफसी बैंक के किसी भी को-ब्रांडेड कार्ड के मुकाबले ज्यादा हैं।
- आरंभिक लक्ष्य एक साल में 10 लाख ‘का-चिन’ ग्राहक बनाना है।
- कार्ड एक्टिव होने पर ग्राहकों को तीन हजार रुपए तक के ‘कॉम्प्लीमेंटरी टिकट’ मिलेंगे।
- इंडिगो के टिकट बुक कराने पर पाँच प्रतिशत 6ई रिवार्ड प्वाइंट दिए जाएंगे। अन्य इस्तेमाल पर भी रिर्वार्ड प्वाइंट मिलेंगे, लेकिन वे कम होंगे।
- रिवॉर्ड प्वाइंट का इस्तेमाल इंडिगो के टिकट बुक कराने के लिए करने पर ग्राहकों को ज्यादा मूल्य मिलेगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।