ग्रामीण महिलाओं को सरपंच की सौगात, घर-घर पहुंचेगी ट्राली

Fatehabad News
Samain News: ट्रैक्टर ट्राली रवाना करते हुए सरपंच व अन्य ग्रामीण

पशुओं के गोबर से बनेगा देशी खाद, गली गली आएगी ट्रैक्टर ट्राली | Fatehabad News

टोहाना (सुरेन्द्र गिल/सच कहूँ न्यूज)। Tohana News: फतेहाबाद जिले के गांव समैण की पंचायत ने एक अहम फैसला लिया है जिसका जिक्र पूरे हरियाणा में चल रहा है। गांव में पशुओं के गोबर को लेने के लिए हर घर के आगे ट्रैक्टर ट्राली पहुंचेगी जिसमें ग्रामीण महिलाएं अपने पशुओं के गोबर को ट्राली में डाल सकेंगे। इसी के चलते शनिवार को सरपंच ने दो ट्रैक्टर ट्रालियों को रवाना किया। इससे पहले दो ट्रैक्टर ट्राली गांव में कचरा उठाने के लिए घर-घर जाते हैं।

इस दौरान अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे। इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए सरपंच रणबीर गिल ने बताया कि बहुत समय पहले घर-घर से कचरा उठाने के लिए दो ट्रैक्टर ट्राली चलाए हुए है जिसके चलते हमारे गांव की महिलाओं को कचरा डालने के लिए दूर-दूर नहीं जाना पड़ता। वहीं उन्होंने देखा कि सर्दी के मौसम में महिलाओं को पशुओं का गोबर लेकर दूर-दूर जाना पड़ता है। इतना ही नहीं ग्रामीण महिलाओं को सुबह-सुबह बहुत ज्यादा काम होता है।

इसी के मध्य नजर उन्होंने गांव में दो ट्रैक्टर ट्रालियां और शुरू की है जो गांव की हर गली में जाकर घर-घर से पशुओं का गोबर लेकर आएगी। जो महिलाएं पशुओं का गोबर लेकर बाहर नहीं जाना चाहती वो आराम से ट्राली में गोबर डाल पाएंगे। पूरे हरियाणा में यह पहला मामला सामने आया है। वहीं अब गांव मे चार ट्रैक्टर ट्रालियां चलेगी जिसमें दो ट्रैक्टर ट्रालियां कचरा उठाने के लिए व 2 ट्रैक्टर ट्रालियां पशुओं का गोबर उठाने के लिए गली गली आएगी। Fatehabad News

गोबर से तैयार की जाएगी खाद- वही जानकारी देते हुए गांव के सरपंच रणवीर गिल ने बताया कि इकट्ठा करके पशुओं के गोबर को एक जगह पर डाला जाएगा जिससे प्राकृतिक खाद बनाई जाएगी। यह प्राकृतिक खाद खेती करने वाले किसानों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी होगी। बहुत ही कम खर्चे पर इस खाद को किसानों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। एक और जहां गांव के चारों ओर व गलियों में गोबर गंदगी नहीं होगी वहीं दूसरी तरफ किसानो को देशी खाद का भी फायदा मिलेगा। Fatehabad News

चारों ओर हो रही चर्चा- ग्राम पंचायत के फैसले की चारों ओर क्षेत्र में चर्चा है। क्योंकि अब तक हम देखते आए हैं कि सिर्फ शहरों में ही कचरा उठाने के लिए गाड़ियां आती रही है। क्षेत्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि गांव में कचरा उठाने के लिए घर-घर ट्रैक्टर ट्राली पहुंच रही है। इस बारे में सरपंच का कहना है कि गाँवो के चारो ओर गंदगी ना होने से बीमारियां भी नहीं फैलेगी।

यह भी पढ़ें:– नगर योजनाकार विभाग ने लोहारू क्षेत्र के मौजा अकबरपुर में अवैध निर्माण को तोड़ा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here