नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। देश में पिछले नौ वर्षो में प्रति व्यक्ति आय दोगुनी होकर एक लाख 72 हजार रुपये हो गई है। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के तहत ाष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी नवीनतम आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी। वित्तीय वर्ष 2014-15 (अप्रैल 2014-मार्च 2015) के दौरान देश में प्रति व्यक्ति आय 86,647 रुपये थी।
एनएसओ ने कहा कि प्रति व्यक्ति आय में मामूली रूप से (मौजूदा कीमतों पर) लगभग 99 प्रतिशत की वृद्धि हुई है साथ ही कहा कि असमान आय वितरण एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसमें यह भी कहा गया है कि वास्तविक रूप में (स्थिर मूल्य), देश में प्रति व्यक्ति आय 2014-15 में 72,805 भारतीय रुपये (लगभग 891 डॉलर) से लगभग 35 प्रतिशत बढ़कर 2022-23 में 98,118 भारतीय रुपये (लगभग 1,201 डॉलर) हो गई ।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।