Who is tha next T20 captain? यह बड़ा खिलाड़ी होगा भारत का अगला टी20 कप्तान!

Hardik Pandya
Who is tha next T20 captain? यह बड़ा खिलाड़ी होगा भारत का अगला टी20 कप्तान!

खेल डेस्क। 29 जून 2024 का वो दिन जब भारत ने सिर्फ आईसीसी टी20 विश्व कप ट्रॉफी ही नहीं जीती बल्कि उस दिन भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गज, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा ने भी इस प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी थी। भारतीय क्रिकेट के इतिहास का ये दिन खास दिनों में शुमार करके याद किया जाएगा। बात अगर यहीं खत्म हो जाती तो कुछ और बात थी लेकिन इसके तुरंत बाद ही रवींद्र जडेजा ने भी टी20 प्रारूप से संन्यास की घोषणा कर दी। इसे देखकर यही लग रहा था मानो टी20 क्रिकेट से संन्यास लेने वालों की बाढ़ सी आ गई है। इस स्थिति में क्या टीम इंडिया अब बिना कप्तान के है?

नहीं, ऐसी परिस्थितियों में टी20 के भारत के अगले कप्तान के बारे में अटकलें तेज हो गई। भारत के टी20 कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव के नाम ज्यादा चर्चा में चल रहे हैं। हालांकि, इस टी20 वर्ल्ड कप में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन सबसे पसंदीदा खिलाड़ी बनकर उभरा है, क्योंकि उन्होंने रोहित की अनुपस्थिति में पिछले दो सालों से टी20 में भारत की अगुआई की है।

कप्तान को लेकर गेंद ‘चयनकर्ताओं’ के पाले में है | Hardik Pandya

लेकिन क्या बीसीसीआई अध्यक्ष जय शाह टी20 प्रारूप के लिए पांड्या को भारत का अगला कप्तान बनाने पर सहमत हैं? हालांकि जय शाह ने अगला कप्तान कौन होगा, इसको लेकर यह सुझाव जरूर दिया कि वो कोई ऑलराउंडर ही होगा। उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान को लेकर गेंद ‘चयनकर्ताओं’ के पाले में है, आखिरी फैसला उन्हीं का होगा। Hardik Pandya

उन्होंने कहा, ‘‘आपने हार्दिक के बारे में पूछा, उनके फॉर्म को लेकर कई सवाल थे, लेकिन हमने और चयनकर्ताओं ने उन पर भरोसा दिखाया और उन्होंने अपने आप को साबित करके दिखा दिया। लेकिन कप्तानी का आखिरी फैसला चयनकर्ता करेंगे और हम उनके साथ चर्चा करने के बाद इसकी घोषणा करेंगे।’’

‘एक अच्छा खिलाड़ी जानता है कि कब अलविदा कहना है’

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास की घोषणा पर बोलते हुए जय शाह ने उन अटकलों को विराम दिया कि रोहित और विराट के टी20 प्रारूप से संन्यास लेने से चैंपियंस ट्रॉफी के साथ वनडे सेट-अप में उनकी स्थिति खतरे में पड़ सकती है। बीसीसीआई प्रमुख ने न केवल स्टार खिलाड़ियों की प्रशंसा की, बल्कि उन्होंने उनके संन्यास लेने के समय की भी सराहना की और कहा, ‘‘ये अनुभव का फर्क है।

विश्व कप में आप बहुत अधिक प्रयोग नहीं कर सकते। एक अच्छा खिलाड़ी जानता है कि कब खेल को अलविदा कहना है, हमने कल यह देखा। आप रोहित के स्ट्राइक रेट को देखें, यह कई युवा खिलाड़ियों से बेहतर है। पिछले साल भी यही कप्तान था और यहां बारबाडोस में भी यही था। हमने 2023 में फाइनल को छोड़कर सभी गेम जीते क्योंकि ऑस्ट्रेलिया ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस बार हमने खिताब जीतने के लिए और भी कड़ी मेहनत की और बेहतर प्रदर्शन किया।’’ Hardik Pandya

Ayushman Yojana: आयुष्मान कार्ड से इलाज बंद, स्वास्थ्य मंत्री का आया बड़ा बयान!