Gautam Gambhir: ”भारत के नए मुख्य कोच विराट कोहली, रोहित शर्मा को टीम से निकाल सकते हैं”

Gautam Gambhir
Gautam Gambhir: ''भारत के नए मुख्य कोच विराट कोहली, रोहित शर्मा को टीम से निकाल सकते हैं''

Gautam Gambhir Head Coach Indian Cricket Team: खेल डेस्क। टी20 विश्व कप 2024 के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त होने जा रहा है और ऐसे में गौतम गंभीर का नाम अगले मुख्य कोच के रूप में सबसे आगे चल रहा है। मीडिया रिपोर्टों की मानें तो गौतम गंभीर और डब्ल्यूवी रमन ही दो ऐसे उम्मीदवार थे, जिन्होंने मुख्य कोच पद के लिए आवेदन किया था। मीडिया की एक नई रिपोर्ट के अनुसार, गंभीर ने पिछले सप्ताह बीसीसीआई की क्रिकेट प्रशासनिक समिति (सीएसी) (BCCI’s Cricket Administrative Committee) से मुलाकात की, जहां उन्होंने भारत के मुख्य कोच का पद स्वीकार करने के लिए 5 शर्तें रखीं। Gautam Gambhir

ये हैं वो गौतम गंभीर की 5 शर्तें : | Gautam Gambhir

पहली शर्त के अनुसार गंभीर टीम इंडिया के क्रिकेट संचालन पर पूरा नियंत्रण रखना चाहते हैं।

दूसरी शर्त में गंभीर ने कथित तौर पर अपना खुद का सहायक स्टाफ चुनने की अनुमति मांगी है। अभी मौजूदा सहायक स्टाफ में बल्लेबाजी कोच के रूप में विक्रम राठौर, गेंदबाजी कोच के रूप में पारस महाम्ब्रे और फील्डिंग कोच के रूप में टी दिलीप शामिल हैं।

तीसरी और शायद सबसे विवादास्पद शर्त यह है कि गंभीर 4 वरिष्ठ भारतीय खिलाड़ियों को बर्खास्त करना चाहते हैं, जिनमें मुख्य रूप से विराट कोहली, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा और मोहम्मद शमी हैं, यदि वे पाकिस्तान में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अच्छा प्रदर्शन करने में विफल रहते हैं। Gautam Gambhir

चौथी शर्त के अनुसार गंभीर टेस्ट क्रिकेट के लिए एक अलग टीम बनाना चाहते हैं।

आखिर में, गंभीर 2027 के वनडे विश्व कप के लिए रोडमैप तैयार करना शुरू करना चाहते हैं।

‘‘मैं इतना आगे नहीं देखता’’

गंभीर से हाल ही में पूछा गया था कि उन्हें भारत के मुख्य कोच के रूप में लेने के बारे में वह क्या सोचते हैं? जिस पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि अभी इस सवाल का जवाब देना मुश्किल है। गंभीर ने कहा, ‘‘मैं इतना आगे की नहीं सोचता। आप मुझसे ऐसे सवाल कर रहे हैं, जिनका जवाब देना अभी कठिन है, मुश्किल है। मैं अभी यही कह सकता हूं कि मैं यहां रहकर खुश हूं। कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ एक शानदार यात्रा समाप्त की है, आइए इसका आनंद लें। मैं अभी बहुत खुश हूं।’’ Gautam Gambhir

Ration Card e-KYC: राशन कार्डधारक इस तारीख तक e-KYC नहीं करा पाए तो होगी समस्या!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here