Private Medical College: भारत के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, कम स्कोर होने पर भी मिलेगा एडमिशन, पढ़ें पूरी जानकारी..

Private Medical College
Private Medical College: भारत के सबसे सस्ते मेडिकल कॉलेज, कम स्कोर होने पर भी मिलेगा एडमिशन, पढ़ें पूरी जानकारी..

Private Medical College: एक तरफ जहां अच्छा स्कोर न होने पर एडमिशन मिलना मुश्किल हो जाता हैं, वहीं महंगी फीस भी छात्रों के डॉक्टर बनने के सपने पूरे नहीं होने देती। हर स्टूडेंट ये सोचता हैं कि वो कम फीस में डॉक्टरी का कोर्स कर सकें। ऐसे में आज हम आपको ऐसे ही 4 निजी मेडिकल कॉलेज के बारे में बताएंगे, जहां आप बेहद कम फीस में कम स्कोर वाले छात्र भी प्रवेश ले सकते हैं।

Free Gas Cylinder: खुशखबरी, दिवाली पर यूपी सरकार महिलाओं को देंगी बड़ा तोहफा, फ्री में मिलेगा गैस सिलेंडर, पढ़ें कैसे करें आवेदन..

कम फीस वाले मेडिकल कॉलेज | Private Medical College

आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज (नई दिल्ली) भारत के टॉप 25 मेडिकल कॉलेजों में आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज गुरु गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी से संबद्ध देश के नामी मेडिकल कॉलेज हैं, यह आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसाइटी द्वारा सहायता प्राप्त हैं। नई दिल्ली में यह दिल्ली कैंट के बेस हॉस्पिटल के पास स्थित हैं, इस कॉलेज में हर साल 100 स्टूडेंट्स को एडमिशन मिलता हैं। बता दें कि यह कॉलेज सिर्फ एमबीबीएस कोर्स ही ऑफर करता हैं।

बता दें कि देश के सबसे पुराने मेडिकल कॉलेजों में शुमार करने वाले क्रिश्वियन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की स्थापना 1900 में हुई थी, तमिलनाडु के डॉ. एमजीआर मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबंद्ध इस मेडिकल कॉलेज में 8 हजार से ज्यादा कर्मचारी हैं, इसके 2 कैंपस हैं, मुख्य कैंप्स वेल्लोर सिटी के बीच में हैं, जबकि दूसरा बगायम में मुख्य कैंपस से करीब 7 किलीमीटर दूर हैं। 2023 में नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैकिंग फ्रेमवर्क मेडिकल रैकिंग में भारत में तीसरा स्थान हासिल कर चुके हैं, इस कॉलेज में एमबीबीएस के अलावा 57 पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा और डिग्री मेडिकल कोर्सेज जिनमें MS, MD, DM, MCH, बैचलर ऑफ साइंस, मास्टर ऑफ साइंस शामिल हैं, उन्हें पढ़ाया जाता हैं, साथ ही कॉलेज 52 फेलोशिप कोर्स भी ऑफर करता हैं।

महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस | Top Private Medical Collage

महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस भारत का पहला ग्रामीण मेडिकल कॉलेज हैं। महाराष्ट्र के सेवाग्राम में स्थित इस संश्थान का प्रबंधन कस्तूरबा हेल्थ सोसायटी द्वारा किया जाता हैं, यहा संस्थान हर साल MBBS के 100 बच्चों का एडमिशन लेता हैं। इसमें से आधे महाराष्ट्र राज्य से और बाकी आधे शेष भारत से आत हैं, ये कॉलेज MBBS के साथ-साथ MD और Ms की डिग्री और मेडिसिन और सर्जरी मे डिप्लोमा कोर्सेज उपलब्ध कराता हैं। यह मेडिकल कॉलेज 1969 में शुरू हुआ था, यह कॉलेज 1997 तक नागपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध था, लेकिन वर्ष 1998 से अब यह महाराष्ट्र स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय नासिक से एफिलिएटेड हैं।

त्रिची एमआरएस मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर (तिरुचिरापल्ली)

2008 में SRM ग्रुप ऑफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस द्वारा स्थापित त्रिजी एसआरएम मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर देश के नामी संस्थानों में से एक हैं, यह तमिननाडू की डॉ. MGR मेडिकल यूनिवर्सिटी से संबंद्ध हैं, यहां पर MBBS के अलावा, पैरा-मेडिकल, नर्सिंग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी और प्राकृतिक चिकित्सा जैसे कॉर्सेज में डिप्लोमा भी किया जा सकता हैं।

एसडीएम कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेस एंड हॉस्पिटल, धारवाड़

कर्नाटक के मंजुश्रीनगर में स्थित SDM कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज हुबली और धारवाड़ के बीच नवलूर रेलवे स्टेशन के पास बना हैं। 2003 में बना ये देश के सबसे बड़े प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में से एक हैं और यह कर्नाटक में सबसे बड़ा हैं, राजीव गांधी यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस बैंगलुरु से संबंद्ध यह कॉलेज MBBS के साथ ही पैरा-मेडिकल, नर्सिंग, फिजियोथेरेपी और प्राकृतिक चिकित्सा जैसे कोर्स डिप्लोमा में कराता हैं।