शनिवार की रात को मेहुल चौकसी की डोमिनिका जेल से पहली तस्वीर सामने आई
नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में आरोपी मेहुल चौकसी के प्रत्यर्पण की कवायद तेज होती दिख रही है। फिलहाल, डोमिनिका की जेल में बंद भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी को वापस लाने के लिए भारत का एक विमान डोमिनिका पहुंच गया है। खुद एंटीगुआ के पीएम गैस्टर ब्राउनी ने इसकी पुष्टि की है। एंटीगुआ के पीएम ब्राउनी ने कहा कि भारत से एक प्राइवेट जेट डोमिनिका के डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर पहुंचा। जेट की तस्वीर एंटीगुआ न्यूजरूम पर पोस्ट की गई थी। गौरतलब हैं कि बीते दिनों भगोड़ा मेहुल चौकसी डोमिनिका में पाया गया था, जिसके बाद उसे डोमिनिकल पुलिस ने हिरासत में ले रखा है। बताया जा रहा है कि उस पर डोमिनिका में अवैध प्रवेश का आरोप लगा है। शनिवार की रात को मेहुल चौकसी की डोमिनिका जेल से पहली तस्वीर सामने आई। तस्वीर में मेहुल चोकसी को सलाखों के पीछे खड़ा दिखाई दे रहा है। लोहे का गेट कुछ वैसा ही दिख रहा है जैसे लॉक-अप रूम दिखता है।
First photo of fugitive diamantaire Mehul Choksi in police custody in Dominica
(photo – Antigua News Room) pic.twitter.com/7S2EDsWhL0
— ANI (@ANI) May 29, 2021
जानें, कौन है मेहुल चौकसी
मेहुल चौकसी ने गुजरात के पालनपुर से हीरों की दुनिया में कदम रखा और फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा। मेहुल चौकसी, नीरव मोदी के मामा हैं। मेहुल गहनों के बड़े कारोबारी हैं। ज्वैलरी की दुनिया का एक बड़ा नाम है। मेहुल की कंपनी गीतांजलि का सालाना टर्नओवर करीब 13 हजार करोड़ का है। गीतांजलि का कारोबार देश के साथ-साथ दुनिया भर के कई देशों में भी फैला है। गीतांजलि दुनियाभर में हीरों का निर्यात करती है।
क्या है आरोप
वर्ष 2018 की शुरूआत में पंजाब नेशनल बैंक में 11,300 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था। इस घोटाले में हीरा व्यापारी नीरव मोदी के अलावा उनकी पत्नी ऐमी, उनके भाई निशाल, और चाचा मेहुल चौकसी मुख्य अभियुक्त हैं। बैंक का दावा था कि इन सभी अभियुक्तों ने बैंक के अधिकारियों के साथ साजिश रची और बैंक को नुक्सान पहुंचाया। पंजाब नेशनल बैंक ने जनवरी में पहली बार नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और उनके साथियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत में 280 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया गया था।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।