श्रीलंका का दौरा कर सकती है भारतीय महिला क्रिकेट टीम

Indian women's cricket team may tour Sri Lanka - Delhi - Sach Kahoon News

नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम नवम्बर में श्रीलंका का दौरा कर सकती है लेकिन यह दौरा श्रीलंका के क्वारंटीन नियम पर निर्भर करेगा। भारतीय टीम को इस दौरे में पांच वनडे और तीन टी20 मैच खेलने हैं। श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारी के अनुसार दोनों बोर्डों के बीच दौरे पर बातचीत चल रही है। दोनों टीमें ने इस साल मार्च के शुरु में आॅस्ट्रेलिया में समाप्त हुए विश्व कप के बाद कोई सीरीज नहीं खेली है। इस दौरे के रास्ते में सबसे बड़ी बाधा 14 दिनों का क्वारंटीन नियम है जो श्रीलंका का दौरा करने वाली विदेशी टीमों को पूरा करना है।

बंगलादेश की पुरुष टीम ने इसी नियम के चलते अक्तूबर-नवम्बर में श्रीलंका का टेस्ट दौरा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था। बांग्लादेश सात दिन का क्वारंटीन चाहता था लेकिन श्रीलंका इसके लिए तैयार नहीं था। भारतीय बोर्ड ने इस दौरे के लिए अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है लेकिन समझा जाता है कि यदि यह दौरा होता है तो भारतीय टीम संयुक्त अरब अमीरात में चार से नौ नवम्बर तक टी20 चैलेंज खेलने के बाद सीधे श्रीलंका चली जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।