हांगझोउ (एजेंसी)। Asian Games 2023: भारत की महिला और पुरूष 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग रिले टीमों ने सोमवार सुबह अपने-अपने मुकाबलों में कांस्य पदक जीते। चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज भारत की संजना भटुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी ने महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। उन्होंने अपनी रेस 4:34:861 मिनट में पूरी की। यहां इस स्पर्धा में देश का यह पहला रोलर स्केटिंग पदक था। एशियाई खेल के इतिहास में यह भारत का तीसरा रोलर स्पोर्ट्स पदक है।
वहीं एक अन्य मुकाबले में भारत के आर्यनपाल सिंह घुमन, आनंदकुमार वेलकुमार, सिद्धांत कांबले और विक्रम इंगले ने पुरुषों की 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग रिले फाइनल में 4:10.128 का समय लेते हुए कांस्य पदक जीता। इसी के साथ एशियाई खेलों में रोलर स्केटिंग में भारत ने दूसरा पदक हासिल किया। इसी स्पर्धा में चीनी ताइपे ने स्वर्ण और दक्षिण कोरिया ने रजत पदक जीता।
अनुराग ठाकुर ने महिला स्केटिंग टीम को दी बधाई | Asian Games 2023
खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज महिला स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक जीतने वाली संजना भटुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज की स्केटिंग टीम को बधाई दी है। ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर सोमवार को लिखा कि एशियाई खेल 2022 में स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर रिले रेस में पदक तालिका में स्थान बनाने वालीसंजना भटुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी राज को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई।
उन्होंने कहा कि उनकी अविश्वसनीय गति, त्रुटिहीन संतुलन और उल्लेखनीय टीम वर्क के प्रदर्शन के कारण यह प्रभावशाली उपलब्धि हासिल हुई। प्रत्येक कदम ने उनके समर्पण और दृढ़ संकल्प को प्रदर्शित किया, जिस पर राष्ट्र को गर्व है। हमारी महिला स्केटर्स का एक शानदार प्रयास। उल्लेखनीय है कि चीन में चल रहे 19वें एशियाई खेलों में आज भारत की संजना भटुला, कार्तिका जगदीश्वरन, हीरल साधु और आरती कस्तूरी ने महिलाओं की स्पीड स्केटिंग 3000 मीटर स्पर्धा में 4:34:861 मिनट का समय लेते हुए कांस्य पदक जीता।