अलवर (सच कहूँ न्यूज)। Indian Women In Pakistan: राजस्थान में भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र में रहने वाली एक महिला सोशल मीडिया के जरिए हुई दोस्ती के बाद अपने दो बच्चों को छोड़कर अपने दोस्त से मिलने पाकिस्तान के लाहौर पहुंच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेस बुक के जरिए पाकिस्तान के एक नसरुल्ला नाम के युवा से उसके दोस्ती हुई और वह अपने दो बच्चों और पति को छोड़कर लाहौर पहुंच गई। Anju In Pakistan
पति को फोन करके सिर्फ इतना ही बताया गया कि वह लाहौर में है और अपनी सहेली से मिलने आई है। तीन-चार दिन में वह वापस भारत आ जाएगी लेकिन पाकिस्तान की मीडिया में भारत की इस महिला अंजू के पाकिस्तान में पहुंचने की खबर प्रकाशित होने के बाद भिवाड़ी में भी हड़कंप मच गया कि आखिर दो बच्चों की मां बच्चों और पति को छोड़कर पाकिस्तान किस तरह पहुंच गई। Anju In Pakistan
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलत: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के खरपुरा गांव निवासी अरविंद की पत्नी अंजू तीन दिन पहले लाहौर पहुंची है। आज उसने बच्चों से जब वीडियो कॉल पर बात की कि वह अपनी सहेली से मिलने लाहौर पहुंची है तब इसके पति और परिवार जनों को पता चला। यह क्रिश्चियन परिवार है और टपूकड़ा के टेरा एलिगेंस सोसाइटी में रहते हैं। वैसे तो अरविंद 2005 से भिवाड़ी में इंडो कंपनी में जॉब कर रहा है और इसकी शादी वर्ष 3 जुलाई 2007 में मध्य प्रदेश के गुना जिला निवासी अंजू से भिवाड़ी में ईसाई धर्म के अनुसार चर्च में हुई थी। अंजू भिवाड़ी के टपूकड़ा में होंडा कंपनी में ही जॉब करते है।
उसके पति अरविंद ने बताया कि मुझे सिर्फ इतना पता चला है कि वह अपनी सहेली से मिलने के लिए लाहौर गई है। जब उसे पूछा गया कि पाकिस्तान में नसरुल्ला नाम के व्यक्ति से मिलने गई है तो उन्होंने कहा कि मुझे इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। अंजू ने पूर्व में ही पासपोर्ट बनवा लिया था और इनके पुराने पते से पासपोर्ट बना हुआ है। दो साल से यह इस सोसाइटी में रह रहे हैं। पति को लाहौर जाने की कोई भनक नहीं लगी और ना ही इस बात का घर में कोई जिक्र किया गया। वह हमेशा अपनी पाकिस्तान में रहने वाली सहेली से बात करने की बात जरूर स्वीकारी थी लेकिन उसने यह कभी नहीं बताया कि वह सहेली नसरुल्ला के रूप में बनी हुई है।