नई दिल्ली (एजेंसी)। उज्बेकिस्तान के ताशकंद में 22 मार्च से शुरु होने वाले एएफसी अंडर-23 क्वालीफायर्स (Indian Under-23 football team: Pereira will be the main coach) टूर्नामेंट के लिए डेरिक परेरा को भारतीय अंडर-23 फुटबॉल टीम का प्रमुख कोच बनाया गया है। इस टूर्नामेंट में मेजबान उज्बेकिस्तान के अलावा ताजिकिस्तान और पाकिस्तान की अंडर-23 टीमें भी खेलेंगी। परेरा दो मार्च से गोवा में शुरु होने वाले प्रशिक्षण शिविर में भारतीय टीम के साथ जुड़ेंगे। भारतीय टीम 11 मार्च को दोहा में कतर की अंडर-23 टीम के खिलाफ भी खेलेगी। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) के महासचिव कुशल दास ने परेरा को भारत अंडर-23 टीम का मुख्य कोच बनाए जाने पर बधाई देते हुए कहा कि उनके अनुभव से टीम को काफी मदद मिलेगी।
कुशल दास ने कहा, ‘एएफसी प्रो लाइसेंस डिग्री में परेरा के कोचिंग अनुभव से एएफसी अंडर-23 क्वालिफायर्स में हमारे खिलाड़यिों को काफी मदद मिलेगी। हमारा लक्ष्य अगले वर्ष होने वाली एएफसी चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करना है और मैं इसके लिए उन्हें और टीम को शुभकामनाएं देता हूं। भारतीय अंडर-23 टीम का मुख्य कोच बनाए जाने पर परेरा ने कहा, ‘राष्ट्रीय टीम के साथ जुड़ना सम्मान की बात है। मुझे चुनौती स्वीकार करना पसंद है। मैं ज्यादातर खिलाड़ियों को जानता हूं और उन्हें खेलते हुए देख चुका हूं। लेकिन हमें जीतने के लिए बेहतर प्रदर्शन करना होगा। कार्यक्रम इस प्रकार है: 22 मार्च: भारत-ताजिकिस्तान। 24 मार्च : भारत-उज्बेकिस्तान। 26 मार्च : भारत-पाकिस्तान।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।