नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। Kho kho World Cup: अगले वर्ष जनवरी में होने वाले खो-खो विश्वकप से पहले भारतीय टीम के लिए एक महीने का फिटनेस और फील्डिंग प्रशिक्षण शिविर आठ दिसंबर को यहां के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। खो-खो महासंघ के अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने आज यहां बताया कि इस शिविर जरिए खिलाडियों में टीम भावना भरने के साथ उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता को बढ़ाने पर ध्यान दिया जायेगा। इस प्री सीजन शिविर में खिलाडियों के फिटनेस स्तर, स्फूर्ति, नेतृत्व ,रणनीतिक सोच ,तथा खेल के मैदान में बेहतर प्रदर्शन के लिए व्यापक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा ताकि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने बताया की खिलाडियों को दबाब से मुक्त रखने और कठिन परिस्थितियों में तनाव मुक्त तरीके से खेलने के लिए एक खेल मनोवैज्ञानिक की व्यवस्था की गई है। New Delhi
उन्होंने बताया की महिला और पुरुष प्रत्येक टीम के साठ-साठ खिलाडियों को विश्वकप की प्रतिस्पर्धा के विभिन्न पहलुओं के बारे में इस शिविर में गहन प्रशिक्षण दिया जायेगा। इन 60 खिलाडियों का चयन राष्ट्रीय खो खो चैंपियनशिप में उनके बेहतर प्रदर्शन के आधार पर राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा किया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर के जरिए खो खो विश्वकप के लिए महिला और पुरुष दोनों टीमों के 15-15 खिलाडियों का चयन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि 13 से 19 जनवरी 2025 तक होने वाले इस विश्वकप में छह महाद्वीपों के 24 देशों की 16 पुरुष और 16 महिला टीमें शामिल होंगी। वर्तमान में खो खो दुनिया के 54 देशों में खेला जा रहा है। New Delhi
उन्होंने बताया की मैच के दौरान दर्शकों की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए मुफ्त प्रवेश दिया जायेगा तथा इसके अतिरिकत छोटे बच्चों में खो खो के प्रति आकर्षण और रूचि पैदा करने के लिए दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी शिक्षण संस्थानों के बच्चों को मैच देखने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। New Delhi
यह भी पढ़ें:– PM Shram Yogi Mandhan Yojana: मजदूरों के लिए बड़े काम ही है ये योजना, हर महीने मिलेंगे इतने हजार रुपए…