स्वच्छ भारत अभियान के पांच साल पूरे हुए (Indian team participated in Swachh Bharat campaign)
- बीसीसीआई ने शेयर किया भारतीय खिलाड़ियों का फोटो
खेल डेस्क। देश आज (2 अक्टूबर) राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती (Indian team participated in Swachh Bharat campaign) मना रहा है। इसके साथ ही देश में ‘स्वच्छ भारत अभियान’ की शुरुआत हुए भी पांच साल पूरे हो गए। इस मौके पर टीम इंडिया ने भी राष्ट्रपिता को याद करते हुए ‘स्वच्छ भारत अभियान’ में हिस्सा लिया।
बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक फोटो शेयर करते हुए भारतीय टीम के स्वच्छ भारत अभियान में (Indian team participated in Swachh Bharat campaign) हिस्सा लेने की जानकारी दी। इसके साथ उन्होंने लिखा, ‘महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर स्वच्छता क्रांति के 5 साल पूरे होने पर टीम इंडिया ने फिर से स्वच्छभारतअभियान में हिस्सा लिया।’
फोटो में दिखे विराट, रहाणे और शमी
बोर्ड ने सोशल मीडिया पर जो फोटो शेयर किया उसमें कप्तान विराट कोहली के अलावा अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी दिखाई दे रहे हैं और उनकी टीशर्ट की बांह पर स्वच्छ भारत अभियान का लोगो (गांधीजी का चश्मा) दिखाई दे रहा है।
पांच साल पहले हुई थी अभियान की शुरुआत
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2 अक्टूबर, 2014 को स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी।
- इसकी शुरुआत करते हुए उन्होंने देशवासियों से महात्मा गाँधी का साफ और स्वच्छ भारत का सपना पूरा करने का आह्वान किया था।
- ये अभियान देशभर में व्यापक तौर पर राष्ट्रीय आंदोलन के रूप में शुरू किया गया था।
- इस अभियान का लक्ष्य 2 अक्टूबर 2019 तक ‘स्वच्छ भारत’ की परिकल्पना को साकार करना रखा गया।
- वहीं इस बार प्रधानमंत्री ने इस मौके पर सिंगल यूज प्लास्टिक से देश को पूरी तरह मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।