पाकिस्तान से सेमीफाइनल में हारी भारतीय टीम

jdf copy

एमर्जिंग अंडर-23 एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट

ढाका (एजेंसी)। भारतीय अंडर-23 टीम पाकिस्तान के खिलाफ एमर्जिंग अंडर-23 एशिया कप के सेमीफाइनल में बुधवार को जीत के करीब पहुंचकर भी जीत से दूर रह गई। पाकिस्तान ने यह रोमांचक मुकाबला मात्र तीन रन से जीतकर फाइनल में जगह बना ली। पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 267 रन बनाए जबकि भारतीय टीम आठ विकेट पर 264 रन ही बना सकी। भारत को अंतिम तीन ओवर में 20 रन की जरुरत थी और उसके चार विकेट बाकी थे।

लेकिन टीम इतने रन नहीं जुटा पाई और उसे फाइनल की होड़ से बाहर हो जाना पड़ा। पाकिस्तान का शनिवार को होने वाले फाइनल में बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से मुकाबला होगा। दूसरा सेमीफाइनल वीरवार को खेला जाएगा। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अच्छी शुरुआत की। कप्तान बी आर शरत (47) और आर्यन जुयाल (17) ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े। शरत टीम के 96 के स्कोर पर आउट हुए। उन्होंने 43 गेंदों की पारी में छह चौके और एक छक्का लगाया।

सनवीर सिंह (76) और अरमान जाफर (46) ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की शानदार साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में ला दिया। सनवीर 31वें ओवर में रनआउट हुए जिसके बाद भारतीय टीम दबाव में आती चली गयी। सनवीर ने 90 गेंदों की पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। भारत ने 211 के स्कोर पर यश राठौड़ (13) और जाफर के विकेट गंवा दिए।

  • जाफर ने 53 गेंदों पर 46 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया।
  • एसके शर्मा (12) रन बनाकर 244 के स्कोर पर रनआउट हुए।
  • रितिक शौकीन का विकेट 250 और शिवम मावी का विकेट 260 के स्कोर पर गिरा। मावी आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए।
  • इसके बाद भारतीय टीम लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी। चिन्मय सुतार ने नाबाद 28 रन बनाए।
  • पाकिस्तान की ओर मोहम्मद हसनैन ने 61 रन पर दो विकेट और सैफ बदर ने 57 रन पर दो विकेट लिए।
  • अहमद बट और उमर खान को एक-एक विकेट मिला। भारत के दो खिलाड़ी रनआउट हुए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।