उज्बेकिस्तान में कोच अनिल श्योरण के नेतृत्व में 4 खिलाड़ी करेंगे देश का प्रतिनिधित्व
भिवानी। (सच कहूँ/इन्द्रवेश) आज जिस प्रकार से कराटे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं, उससे यह साबित होता है कि भिवानी के युवाओं में भी कराटे खेल के प्रति रूचि बढ़ने लगी है। इसी क्रम में 16 से 20 दिसंबर तक उज्बेकिस्तान के टसकैंट शहर में आयोजित होने वाली एशियन कराटे चैंपियनशिप के लिए स्थानीय कोंट रोड़ स्थित भारत मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस अकादमी के 4 खिलाड़ी भिवानी निवासी भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण के नेतृत्व में मंगलवार को रवाना हुए, जो अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह भी पढ़ें:– चीनियों होश करो, यह शेरदिल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारत है: विज
इस बारे में जानकारी देते हुए भारतीय कराटे टीम के कोच अनिल श्योराण बुढ़ेडा ने बताया कि उज्बेकिस्तान के टसकैंट शहर में 16 से 20 दिसंबर तक एशियन कराटे चैंपियन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न देशों के अनेक खिलाड़ी भाग लेंगे। इस प्रतियोगिता में स्थानीय कोंट रोड़ स्थित भारत मार्शल आर्ट्स एंड फिटनेस अकादमी से निहारिका, सुधीर सहरावत, अमन फौगाट व यशवीर चयनित हुए है, जो अंतर्राष्ट्रीय पटल पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि ये चारों खिलाड़ी पहले भी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुके है तथा उन्हे उम्मीद है कि वे अबकी बार भी गोल्ड मैडल देश के लिए जीतेंगे।
भिवानी की माटी में जन्मे खिलाड़ी देश का सीना कर रहे चौड़ा: कोच श्योराणा
कोच श्योराण ने बताया कि भिवानी की माटी में ही कुछ ऐसी बात है, जो यहां के खिलाड़ी विभिन्न खेल स्पर्धाओं में देश का सीना गर्व से चौड़ा करते हंै। उन्होंने कहा कि आज जिस प्रकार से कराटे खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर परचम लहरा रहे हैं तथा भिवानी का नाम रोशन कर रहे हैं, उससे यह लगता है कि वह दिन दूर नहीं जब आने वाले समय में भिवानी को कराटे खेल के लिए जाना जाएगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।