खेल डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने जा रहे चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम ग्रुप स्टेज मैच के लिए भारतीय टीम में मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) दोनों ही खेलेंगे। यह जानकारी भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने एक ट्रेनिंग सैशल से पहले मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान शमी कुछ मुश्किल में दिखे थे और उन्होंने अपना कोटा पूरा नहीं किया था। वहीं रोहित शर्मा को भी हैमस्ट्रिंग में समस्या महसूस हुई थी। अब भारतीय टीम एक हफ्ते के लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर वापिसी करने वाली है। Champions Trophy 2025 Semifinal
राहुल ने यहां तक कहा कि मुझे अधिक तो नहीं पता है, लेकिन इतना जरूर पता है कि हर कोई फिट है। जहां तक मुझे पता है किसी के भी मैच मिस करने की चिंता नहीं है। शायद आज की ट्रेनिंग के बाद यह तय हो जाएगा कि कौन फिट है और कौन खेलेगा?
भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं
वर्णनीय है कि भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही देशों की टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह बना चुकी हैं। इस मैच के दो दिन बाद यानि 4 मार्च को भारत को अपना सेमीफाइनल मैच खेलना है। लगातार पड़ रहे मैचों के बीच क्या भारतीय टीम किसी खिलाड़ी को आराम देने वाली है? तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, स्पिनर वरूण चक्रवर्ती और वॉशिंगटन सुंदर अभी तक एक भी मैच नहीं खेले हैं। क्या आखिरी लीग मैच में उन्हें उतारा जा सकता है?
इस सवाल का जवाब देते हुए राहुल ने कहा कि मैं नेतृत्व समूह का हिस्सा नहीं हूं, लेकिन मुझे यकीन है कि कप्तान इसका प्रयोग कर सकती है। क्योंकि इस स्थिति में मैं पहले खेल चुका हूं, जब आपके पास खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होता है। लेकिन मुझे नहीं पता कि यह चैंपियंस ट्रॉफी में होगा या नहीं। हमें सेमीफाइनल से पहले एक ही दिन का ब्रेक मिला है। अभी 6 दिन का ब्रेक है और हम चाहते हैं कि सभी खिलाड़ियों को मौका मिले। यह मेरा विचार है, लेकिन पता नहीं कल शायद कुछ और हो।” Champions Trophy 2025 Semifinal
Shikhar Dhawan: रोहित के फैन हुए शिखर! किया ये बड़ा खुलासा