रिपब्लिक डे पर भारतीय टीम का धमाका, 7 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया

Indian team blast on Republic Day, beat New Zealand by 7 wickets - Sach Kahoon

पांच मैचों की टी-20 सीरीज में टीम इंडिया 2-0 से आगे

आकलैंड (एजेंसी)। रिपब्लिक डे पर भारतीय टीम ने देशवासियों को तोहफा दे दिया। भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को आॅकलैंड के ईडन पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टी-20 मैच में 7 विकेट से शिकस्त देकर सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा टी-20 मैच बुधवार को 29 जनवरी को हेमिल्टन में खेला जाएगा।

  • इससे पहले न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
  • लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा 18 रन पर दो विकेट लिए।
  • भारत ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को पांच विकेट पर 132 रन के सामान्य स्कोर पर रोक दिया।
  • न्यूजीलैंड ने इसी मैदान पर पहले मुकाबले में 203 का स्कोर बनाया था
  • तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दो ओवर में 21 रन पर एक विकेट।
  • जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 21 रन पर एक विकेट
  • शिवम दुबे ने दो ओवर में 16 रन पर एक विकेट लिया।

न्यूजीलैंड ने छह ओवर के पॉवरप्ले में 48 रन जोड़कर अच्छी शुरूआत की लेकिन जडेजा की कसी गेंदबाजी ने कीवी बल्लेबाजों को बांध दिया। जडेजा ने कीवी कप्तान केन विलियम्सन (14) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (3) के विकेट लिए। ठाकुर ने ओपनर मार्टिन गुप्तिल को आउट किया। गुप्तिल ने 20 गेंदों पर 33 रन में चार चौके और दो छक्के लगाए।