आईएसएल: अजेय रहते हुए शीर्ष पर पहुंचा चैम्पियन
बेंगलुरु एफसी (Indian Super League)
पुणे (एजेंसी)। मौजूदा चैम्पियन बेंगलुरु एफसी अजेय रहते हुए हीरो इंडियन सुपर लीग (Indian Super League) के छठे सीजन की अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। बेंगलुरु ने यहां श्री शिव छत्रपति स्पोटर्स काम्पलेक्स स्टेडियम में मेजबान ओडिशा एफसी को 1-0 से हराया। बेंगलुरु के लिए मैच का एकमात्र गोल जुआनन ने 36वें मिनट में किया। दोनों टीमों का यह सातवां मुकाबला था। बेंगलुरु की टीम 13 अंकों के साथ 10 टीमों की तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गई है।
उसे तीन मैचों में जीत मिल है जबकि उसके चार मुकाबले ड्रा रहे हैं। दूसरी ओर ओडिशा की टीम के छह अंक हैं और वह छठे स्थान पर है। ओडिशा को अब तक एक मैच में जीत मिली है जबकि तीन मैचों में हार। उसके तीन मुकाबले ड्रा रहे हैं। ओडिशा ने अपने दूसरे घर में खेलते हुए बेंगुलरु को अच्छी टक्कर दी लेकिन जुआनन द्वारा किए गए गोल को उतार नहीं सकी। इस मैच के दोनों हॉफ में ओडिशा बाल पजेशन और गोल पर किए गए हमलों के मामले में बेंगलुरु की तुलना में किसी भी स्तर पर पीछे नहीं रही।
- कई मौकों पर वह गोल करने के करीब पहुंचा लेकिन किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया।
- इस मैच में दोनों टीमों को गोलकीपरों ने शानदार खेल दिखाया।
- जुआनन ने गोल करते हुए बेंगलुरु को 1-0 से आगे कर दिया। इस सफलता में एरिक पार्टालू की भी अह्म भूमिका रही।
- 44वें मिनट में बेंगलुरु के आशिक कुरुनियन को पीला कार्ड मिला। इस तरह पहला हॉफ बेंगलुरु के पक्ष में 1-0 से समाप्त हुआ।
- दूसरे हॉफ में चार अतिरिक्त मिनट जोड़े गए लेकिन इसमें भी किसी टीम को सफलता नहीं मिली।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।