पिछले 10 वर्षों में काफी बदल गई है भारतीय रेलवे: एरिक सोलहेम
नई दिल्ली, (एजेंसी)। नॉर्वे के पूर्व जलवायु व पर्यावरण मंत्री एरिक सोलहेम (Former Norwegian Minister Erik Solheim) ने आज यानी सोमवार को कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारतीय रेलवे में पिछले 10 वर्षों में अभूतपूर्व परिवर्तन हुआ है। मीडिया से बात करते हुए सोलहेम ने कहा कि भारतीय रेलवे हर रोज सुधर रहा है। साथ ही रेलवे नए दूर-दराज के क्षेत्रों में लाखों लोगों को जोड़ रही है और रेलवे 21वीं सदी की एक आधुनिक परिवहन प्रणाली बन रही है। Indian Railway News
सोलहेम ने आगे कहा कि रेल यातायात लोगों के परिवहन का सबसे सुरक्षित, आसान, सबसे अधिक जन-केंद्रित और पर्यावरण अनुकूल साधन है, इसलिए यह देखना बहुत उत्साहजनक है कि भारतीय रेलवे एक गतिशील सरकार के तहत एक बड़ी छलांग लगा रही है। सोलहेम के अनुसार सरकार द्वारा पुराने स्टेशनों और प्लेटफॉर्म को अपग्रेड किया जा रहा है और नए स्टेशनों को तेजी से विकसित किया जा रहा है। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि ओडिशा का कटक रेलवे स्टेशन दुनिया के सबसे आधुनिक हवाई अड्डों जैसा दिखता है।
Cracked Heels Solution: अब फटी एड़ियों को कहें बॉय, अपनाएं यह सिम्पल उपाय!
इतना ही नहीं वंदे भारत, अमृत भारत और नमो भारत जैसी नई हाई-स्पीड ट्रेनें भारतीय रेलवे का नया बेंचमार्क बन रही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कई रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसमें प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नए जम्मू रेलवे डिवीजन का उद्घाटन भी शामिल है, जो क्षेत्र में कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। और तो और उन्होंने तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का भी उद्घाटन किया और ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेलवे डिवीजन बिल्डिंग की भी आधारशिला रखी।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में मेट्रो नेटवर्क अब 1,000 किलोमीटर से अधिक हो गया है और यह भारत के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। सोलहेम के अनुसार, वंदे भारत ट्रेनें 180 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से मुख्य शहरों के बीच उच्च गुणवत्ता वाला परिवहन प्रदान कर रही हैं। वरिष्ठ राजनयिक ने बताया कि वह दिन दूर नहीं जब भारतीय रेलवे 200 किलोमीटर प्रति घंटे की गति को छू लेगी। Indian Railway News
Canada PM Resign News: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो देंगे इस्तीफा?