Indian Railways Cancelled 200 Trains : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! भारतीय रेलवे ने रद्द की 200 से ज्यादा ट्रेनें! देखें, अपना रूट और रद्द ट्रेनों की पूरी सूची

Indian Railways
Indian Railways Cancelled 200 Trains : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर! भारतीय रेलवे ने रद्द की 200 से ज्यादा ट्रेनें! देखें, अपना रूट और रद्द ट्रेनों की पूरी सूची

Indian Railways Cancelled 200 Trains : नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रेलवे ने शनिवार को दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के खड़गपुर डिवीजन में चल रहे रखरखाव कार्य के चलते 200 से ज्यादा ट्रेनें रद्द कर दीं। रेलवे ने ये ट्रेनें 6 जुलाई तक रद्द रहने की संभावना जताई है। Indian Railways

जोनल रेलवे ने ट्रेनों को रद्द करने का उल्लेख करते हुए एक आधिकारिक बयान में कहा, ‘‘खड़गपुर डिवीजन के अंदुल स्टेशन पर प्री-नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों जोकि 29 जून 2024 से 6 जुलाई 2024 तक चलने की संभावना है, के मद्देनजर एवं संकरेल-संतरागाछी लिंक लाइन को अंदुल स्टेशन से जोड़ने के लिए ये ट्रेनें रद्द की गई हैं।’’

30 जून से 6 जुलाई तक रद्द की गई ट्रेनें : Indian Railways

12857/12858 हावड़ा-दीघा-हावड़ा ताम्रलिप्ता एक्सप्रेस

12021/12022 हावड़ा-बारबिल-हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस

12883/12884 संतरागाछी-पुरुलिया-हावड़ा एक्सप्रेस

5 जुलाई | Indian Railways

हावड़ा-चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी एक्सप्रेस (18011/18013)

जगदलपुर-हावड़ा समलेश्वरी एक्सप्रेस

6 जुलाई:

चक्रधरपुर/बोकारो स्टील सिटी-हावड़ा एक्सप्रेस (18012/18014)

हावड़ा-जगदलपुर समलेश्वरी एक्सप्रेस

संबलपुर-शालीमार एक्सप्रेस

रूट परिवर्तन

निम्नलिखित ट्रेनों को निर्दिष्ट तिथि पर आसनसोल-आद्रा-मिदनापुर-हिजली-भद्रक के रास्ते मार्ग परिवर्तित किया जाएगा तिथियाँ:

12508 सिलचर-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस, 4 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा।

22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस, 29 जून, 30 जून, 2 जुलाई और 4 जुलाई को शुरू होने वाली यात्रा।

22502 न्यू तिनसुकिया-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस।

12510 गुवाहाटी-एसएमवीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस, 30 जून और 1 जुलाई को शुरू होने वाली यात्रा।

12516 सिलचर-कोयंबटूर एक्सप्रेस, 2 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा।

पुनर्निर्धारित ट्रेनें

18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस 1 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा हटिया से 22.30 बजे रवाना होगी।

18616 हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस 5 जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा हटिया से 23.30 बजे रवाना होगी।

2 जुलाई को शुरू होने वाली 18014/18012 बोकारो स्टील सिटी/चक्रधरपुर-हावड़ा एक्सप्रेस बोकारो स्टील सिटी से 22.00 बजे/चक्रधरपुर से 20.35 बजे रवाना होगी।

30 जून को शुरू होने वाली 38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 06.00 बजे रवाना होगी।

1 जुलाई को शुरू होने वाली 38051 हावड़ा-हल्दिया लोकल हावड़ा से 06.45 बजे रवाना होगी।

1 जुलाई को शुरू होने वाली 12262 हावड़ा-सीएसएमटी मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से 07.00 बजे रवाना होगी।

1 जुलाई को शुरू होने वाली 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 07.10 बजे रवाना होगी।

6 जुलाई को शुरू होने वाली 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस हावड़ा से 07.30 बजे रवाना होगी।

6 जुलाई को शुरू होने वाली 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 07.40 बजे रवाना होगी

रेलवे के अनुसार 6 जुलाई को खड़गपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों को समाप्त या कम समय के लिए चलाने की योजना बनाई गई है। इनमें भद्रक-हावड़ा-भद्रक बाघाजतिन एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18044/18043), अद्रा-हावड़ा-आद्रा रानी शिरोमणि एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18004/18003) और भंजपुर-शालीमार-भंजपुर स्पेशल (ट्रेन संख्या 08008/08007) शामिल हैं। ये समायोजन उनके मार्गों और समय-सारिणी में नियोजित संशोधनों का हिस्सा हैं। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इस दिन अपनी यात्रा योजनाओं के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए रेलवे अधिकारियों या आॅनलाइन प्लेटफॉर्म से जाँच कर सकते हैं। Indian Railways

Ayushman Bharat Yojana: एक जुलाई से ‘आयुष्मान योजना’ के तहत नहीं होगा ईलाज! ये है बड़ी वजह!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here