भारतीय रेलवे ने 25 से 30 प्रतिशत कम लागत में मेट्रो कोचों की आपूर्ति करने का प्रस्ताव
नई दिल्ली (एजेंसी)। भारतीय रेलवे ने देश में मेट्रो परियोजनाओं के क्षेत्र में कदम रखने की इच्छा जाहिर की है। रेलवे का कहना है कि उसमें मेट्रो के कोचों के निर्माण सहित मेट्रो की पूरी परियोजना को कम लागत में अमलीजामा पहनाने की क्षमता है और इसके लिए उसे किसी बाहरी सहायता की जरूरत नहीं है। रेलवे बोर्ड के एक उच्च अधिकारी ने यहां बताया कि भारतीय रेलवे ने नागपुर, हैदराबाद सहित कुछ शहरों में मेट्रो परियोजना को क्रियान्वित करने को लेकर शहरी विकास मंत्रालय से बातचीत की है और यह बातचीत रचनात्मक रूप से चल रही है। अधिकारी के अनुसार भारतीय रेलवे ने प्रस्ताव किया है कि रेल मामलों में विशेषज्ञता होने के कारण मेट्रो रेल परियोजनाओं को वह ठीक ढंग से और कम लागत में क्रियान्वित कर सकती है।
निविदाएं निकलने पर भारतीय रेलवे निश्चित रूप से उसमें भाग लेगी
अधिकारी ने बताया कि रायबरेली स्थित मॉडर्न कोच फैक्टरी (एमसीएफ) में मेट्रो के कोच बनाने का काम भी शुरू होने वाला है। रायबरेली में मेट्रो कोचों के ट्रॉयल के लिए करीब एक किलोमीटर लंबा परीक्षण ट्रैक बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बाहर से खरीदा जाने वाला आमतौर पर मेट्रो का एक कोच करीब दस करोड़ रुपए का पड़ता है लेकिन भारतीय रेलवे ने 25 से 30 प्रतिशत कम लागत में बेहतर गुणवत्ता वाले मेट्रो कोचों की आपूर्ति करने का प्रस्ताव किया है। इस प्रकार से सात से साढ़े सात करोड़ की लागत में बेहतर मेट्रो कोच भारतीय रेलवे देगा। उन्होंने कहा कि चूंकि अभी कहीं भी निविदा का प्रस्ताव नहीं है इसलिए मामला बातचीत के स्तर पर ही है। निविदाएं निकलने पर भारतीय रेलवे निश्चित रूप से उसमें भाग लेगी।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।