नई दिल्ली। जानलेवा कोरोना के भयावह प्रसार के चलते लंबे वक्त बंद रही प्लेटफार्म टिकट की सेवा तीन गुना वृद्धि के साथ फिर शुरू हो गई है। राजधानी दिल्ली के प्रमुख सटेशन पर आधी रात से यह सेवा शुरू हुई। अब प्लेटफार्म टिकट के लिए 10 की बजाय 30 रुपये चुकाने होंगे। कोरोना महामारी के चलते देशभर में रेल यातायात अभी पूरी तरह से बहाल नहीं हुआ है। ऐसी स्थिति में दूसरे राज्यों में जाने वाले मुसाफिरों को रेलवे स्टेशन पर जब उनके रिश्तेदार छोड़ने के लिए आते हैं तो उनको प्लेटफार्म टिकट लेना अनिवार्य होता है। गौरतलब है कि कोरोना महाबिमारी के चलते प्लेटफॉर्म टिकट की सुविधा को 1 साल पहले बंद कर दिया गया था, ताकि रेल यात्रियों के अलावा स्टेशन पर अन्य लोगों की भीड़ ने बढ़े।
मुंबई में पाँच गुणा
दिल्ली ही नहीं, मुंबई में भी प्लेटफॉर्म टिकट महंगा हो गया है। यहां रेलवे ने 5 गुणा कीमत कर दी है। सेंट्रल रेलवे ने मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन के कुछ प्रमुख स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की कीमत बढ़ा दी हैं। रेलवे के मुताबिक मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, दादर और लोकमान्य तिलक टर्मिनस में 10 रुपये की पिछली दर के बजाय प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत 50 रुपये कर दी गई है।
लोकल किराया भी बढ़ा
रेल विभाग ने न सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट महंगा किया है बल्कि लोकल ट्रेनों के किराये में भी बढ़ोतरी कर दी है। यात्रियों को अब 10 की जगह 30 रुपये देकर लोकल में सफर करना होगा। अगर किसी को दिल्ली से गाजियाबाद जाना है तो उसे 10 की बजाय 30 रुपये चुकाने होंगे।
यात्रियों में बढ़ी नाराजगी
रेलवे द्वारा प्लेटफार्म टिकट और यात्री किराए में बढ़ोत्तरी से यात्रियों में नाराजगी बढ़ गई है। रेल यात्री नीरज, महेश, रामकुमार आदि ने बताया कि एक तो कोरोना काल में आय का साधन नहीं रहा है, दूसरे सरकार ने रेल किरायों में बढ़ोत्तरी करके आम आदमी की परेशानी बढ़ाने का काम किया है। इस दौरान कुछ लोग केन्द्र सरकार को कोसते भी नजर आए।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।