Maharashtra : शर्मसार! महाराष्ट्र के जंगल में पेड़ पर जंजीर से बंधी मिली भारतीय मूल की अमेरिकी महिला

Maharashtra News
Maharashtra : महाराष्ट्र के जंगल में पेड़ पर जंजीर से बंधी मिली भारतीय मूल की अमेरिकी महिला

सिंधुदुर्ग (एजेंसी)। विगत दिवस यानि शनिवार को महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के जंगल में एक पेड़ से भारतीय मूल की 50 वर्षीय अमेरिकी महिला जंजीर से बंधी हुई मिली, जिसकी पहचान लालित्य कायी के रूप में हुई है। उक्त महिला सिंधुदुर्ग के सोनुरली गांव में एक चरवाहे को मिली, जिसने उसकी चीख-पुकार सुनीं और फिर पुलिस को उसके बारे में सूचित किया। Maharashtra News

पुलिस ने महिला के पास से उसके अमेरिकी पासपोर्ट की एक फोटोकॉपी, तमिलनाडु के पते वाला आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार शाम को एक चरवाहा जंगल में अपने पशु चराने के लिए गया हुआ था, इसी दौरान उसे उस महिला की चीखें सुनाई दी, जिसके बाद वह चीख-पुकार वाली दिशा की ओर उसे खोजने लगा। बाद में जब वह मिल गई तो चरवाहे ने पुलिस को सूचित किया, पुलिस ने उसे बचाया और अस्पताल भेज दिया।

महिला मानसिक रोगी है | Maharashtra News

मीडिया रिपोर्ट में एक पुलिस अधिकारी के हवाले से बताया गया, ‘‘महिला को सावंतवाड़ी (राज्य के कोंकण क्षेत्र में) और फिर सिंधुदुर्ग के ओरोस के एक अस्पताल में ले जाया गया। उसकी मानसिक और स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, उसे उन्नत उपचार के लिए गोवा मेडिकल कॉलेज में रैफर कर दिया गया। अब वह खतरे से बाहर है। उसका इलाज कर रहे डॉक्टरों ने कहा कि वह मानसिक रोगी है।

हमें उसके पास से मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन मिले हैं। अधिकारी ने कहा, ‘‘हमें उसका आधार कार्ड मिला है, जिस पर तमिलनाडु का पता लिखा है और उसके यूनाइटेड स्टेट्स आॅफ अमेरिका पासपोर्ट की फोटोकॉपी भी मिली है। उसकी पहचान ललिता काई के रूप में हुई है। उसका वीजा एक्सपायर हो चुका है। हम उसकी राष्ट्रीयता का पता लगाने के लिए इन सभी दस्तावेजों का सत्यापन करवा रहे हैं। पुलिस विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय के संपर्क में भी है।’’

पुलिस को मिली शुरूआती जानकारी के अनुसार ललिता काई पिछले 10 सालों से भारत में है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘महिला अपना बयान देने की स्थिति में नहीं है। महिला कमजोर है, क्योंकि उसने पिछले कुछ दिनों से कुछ नहीं खाया है और इलाके में भारी बारिश भी हुई है। हमें नहीं पता कि वह कितने समय से उस पेड़ से बंधी हुई थी। हमें लगता है कि तमिलनाडु के रहने वाले उसके पति ने उसे वहां बांधा और भाग गया।’’ जांच के तहत पुलिस की टीमें उसके रिश्तेदारों का पता लगाने के लिए तमिलनाडु, गोवा और अन्य जगहों पर भेजी गई हैं। Maharashtra News

CM Bhajan Lal Sharma Death Threat : सीएम भजन लाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी!