नई दिल्ली। जंतर-मंतर पर बैठे पहलवानों के धरने के बीच आज भारतीय ओलिंपिक (Wrestlers Protest) संघ ने बड़ा फैसला लेते हुए भारतीय कुश्ती संघ के सभी पदाधिकारियों को अमान्य करार दिया। आईओए के संयुक्त सचिव कल्याण चौबे ने कुश्ती संघ को आदेश जारी कर सभी पदाधिकारियों के प्रशासनिक आर्थिक कार्य पर रोक लगा दी है।
वहीं आईओए ने कुश्ती संघ के सभी दस्तावेज, एकाउंट्स और विदेशी टूर्नामेंटों के लिए भेजी जाने वाली एंट्री का लॉगिन, वेबसाइट संचालन तत्काल उसे सौंपने को कहा गया है। अब आईओए ने कुश्ती संघ संचालन और 45 दिन के अंदर चुनाव कराने के लिए तीन अस्थाई समिति का गठन 3 मई को किया था।
सीडीएलयू में छात्रों ने फूंका बृजभूषण का पुतला | Wrestlers Protest
भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष व भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह के खिलाफ लोगों का गुस्सा निरंतर बढ़ रहा हैं। चौधरी देवीलाल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने शुुक्रवार को यूनिवर्सिटी के गेट पर सांसद बृजभूषण का पुतला फूंका। इस दौरान उपस्थित स्टूडेंट्स को संबोधित करते हुए छात्र नेता प्रवीण खटक ने कहा कि देश के लिए शहीद होने वाले और देश के लिए खेल में मेडल लाने वाले देश के सच्चे बेटे और बेटियां होती है, उनकी कोई जात, इलाका व धर्म नहीं होता। जात, इलाका, धर्म की ओट केवल वही लोग लेते हैं, जो सच को दबाना चाहते हैं।
छेड़छाड़ के कथित आरोपी बृजभूषण की तमाम कोशिशें नाकाम हो गई हैं, इसलिए सरकार ने न्याय की आवाज को कुचलने के लिए खिलाड़ी महिला पहलवानों पर दमन की कार्रवाई शुरू कर दी है। इसकी चहुंओर कड़ी निंदा हो रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर सांसद बृजभूषण पर शिकंजा न कसा तो बड़े स्तर पर आंदोलन होगा। इस मौके पर विक्की प्रधान, अजय बिश्नोई, सुमित बामल, अजीज, अजब, दिव्यांशु, पुनीता, अनिता, पूनम, तलविंद्र तिलोकेवाला, रतन कुमार, पुनीत मौजूद थे।