इंडियन ऑयल मुनाफे में लौटी, 21,762 करोड़ का लाभ कमाया

नई दिल्ली (एजेंसी)। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन आॅयल कॉपोर्रेशन को समेकित आधार पर? वित्त वर्ष 2020-21 में 21,762.22 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 में उसे 1,876.32 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। कंपनी के निदेशक मंडल की आज यहां हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी गई। इसमें बताया गया है कि पिछले वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में कंपनी का समेकित शुद्ध लाभ 9,144.90 करोड़ रुपये रहा। इससे पहले वित्त वर्ष 2019-20 की अंतिम तिमाही में उसे 8,565.54 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था। निदेशक मंडल ने प्रति शेयर 1.50 रुपये के अंतिम लाभांश की भी मंजूरी दी है। इस प्रकार पिछले वित्त वर्ष का कुल लाभांश 12 रुपये प्रति शेयर या 120 प्रतिशत रहा।

गत 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी कम हुई। उसकी कुल समेकित आय 5,78,763,32 करोड़ रुपये से कम होकर 5,23,736.38 करोड़ रुपये रह गई। इसके साथ ही व्यय में भारी कमी के कारण कंपनी मुनाफा कमाने में सफल रही। कच्चे माल की लागत एक-तिहाई से भी कम रहने से कुल व्यय 4,94,182.38 करोड़ रुपये रही। वित्त वर्ष 2019-20 में 5,76,001.78 करोड़ रुपये रही थी।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।