Indian Navy: नई दिल्ली (एजेंसी)। एक तरफ जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है। वहीं भारतीय नौसेना ने अरब सागर में कई एंटी शिप फायरिंग ड्रिल की। सबसे खास बात ये है कि इस दौरान दागी गई मिसाइलों से बहुत दूर तक सटीक निशाना लगाया जा सकता है। नौसेना भारत की समुद्री सुरक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम को संबोधित किया। ये उनके कार्यक्रम का 121वां एपिसोड है। प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में पहलगाम हमले पर चर्चा की और पीड़ित परिवारों को न्याय का भरोसा दिलाया है। प्रधानमंत्री मोदी ने ये भी कहा, ‘पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में, 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है। मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा। इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा।
Pakistan News: भारत के इस एक्शन के बाद पाकिस्तान में मची घबराहट, PoK में इमरजेंसी छुट्टी रद्द
एनआईए ने पहलगाम आतंकी हमले की जांच शुरू की
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने पहलगाम आतंकवादी हमले का मामला औपचारिक रूप से अपने हाथ में ले लिया है और टीम घटनास्थल पर साक्ष्य एकत्र कर जांच मैं जुट गई है। इस हमले में पिछले मंगलवार को 26 निर्दोष पर्यटकों की निर्दयतापूर्वक गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एनआईए के प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि बुधवार से आतंकी हमले वाली जगह पर डेरा डाले हुए एनआईए की टीमों ने सबूतों की तलाश तेज कर दी है। आतंकवाद विरोधी एजेंसी के एक पुलिस महानिरीक्षक, एक पुलिस उपमहानिरीक्षक और एक पुलिस अधीक्षक की देखरेख में टीमें उन चश्मदीदों से पूछताछ कर रही हैं, जिन्होंने शांतिपूर्ण और सुरम्य बैसरन घाटी में अपनी आंखों के सामने भयानक हमले को घटते देखा था। कश्मीर में हुए सबसे भयानक आतंकी हमलों में से एक को अंजाम देने वाले घटनाक्रम को एक साथ जोड़ने के लिए चश्मदीदों से बारीकी से पूछताछ की जा रही है। एनआईए की टीमें आतंकवादियों की कार्यप्रणाली के सुराग के लिए प्रवेश और निकास बिंदुओं की बारीकी से जांच कर रही हैं। फॉरेंसिक और अन्य विशेषज्ञों की मदद से टीमें पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं, ताकि आतंकी साजिश का पदार्फाश करने के लिए सबूत जुटाए जा सकें, जिसके कारण देश को झकझोर देने वाले इस भयानक हमले को अंजाम दिया गया। Indian Navy
पाकिस्तानी सैनिकों ने एलओसी पर की गोलीबारी
पाकिस्तान सैनिकों ने कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की है। सेना के सूत्रों ने रविवार को बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने लगातार तीसरी रात कुपवाड़ा जिले के नौगाम सेक्टर और बारामुल्ला जिले के बोनियार सेक्टर से गोलीबारी की है। सेना ने “उचित छोटे हथियारों से गोलीबारी करके प्रभावी ढंग से जवाब दिया।” सेना के सूत्रों ने बताया, “26-27 अप्रैल 2025 की रात को पाकिस्तान सेना की चौकियों ने तुतमारी गली और रामपुर सेक्टर के सामने के इलाकों में नियंत्रण रेखा के पार बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी की। हमारे जवानों ने उचित छोटे हथियारों से गोलीबारी करके प्रभावी ढंग से जवाब दिया।” उन्होंने बताया कि यह लगातार तीसरी रात है, जब पाकिस्तानी सेना ने अस्थिर नियंत्रण रेखा के पास कई स्थानों पर छोटे हथियारों से गोलीबारी की। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच नियंत्रण रेखा पर गोलीबारी हुई है। पहलगाम आतंकवादी हमले में 25 पर्यटकों और एक स्थानीय निवासी मारा गया था। पहलगाम हमले के मद्देनजर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने शुक्रवार को श्रीनगर का दौरा किया और जम्मू एवं कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।