भारत ने तीसरे क्वार्टर में ही 1-0 की बढ़त बनाई थी
डुसेलडोर्फ (एजेंसी)। तीसरे क्वार्टर में 1-0 की बढ़त लेने के बावजूद भारतीय सीनियर पुरुष हॉकी टीम को तीन राष्ट्रों के आमंत्रण टूर्नामेंट के अपने मैच में बेल्जियम के हाथों 1-2 से हार का सामना करना पड़ा। यहां खेले गए इस मुकाबले में भारत ने तीसरे क्वार्टर में ही 1-0 की बढ़त बना ली। भारत के लिए यह गोल ड्रैगफ्लिकर हरमनप्रीत सिंह ने 38वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील करके हासिल किया।
हालांकि भारतीय टीम इसके बाद अपनी लय को अंत तक कायम नहीं रख सकी। अपने पहले मैच में जर्मनी को 5-2 से पीटने वाली मेजबान बेल्जियम की टीम ने मुकाबले में 0-1 से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की। टीम के लिए कैड्रिक चेर्लियर ने 52वें मिनट में मैदानी गोल और इसके ठीक तीन मिनट बाद टॉम बून ने 55वें मिनट में पेनल्टी कार्नर को गोल में तब्दील कर भारत को 2-1 से हार का स्वाद चखा दिया। मुकाबले में भारतीय टीम को दो पेनल्टी कार्नर और मिले। लेकिन पहले में हरमनप्रीत सिंह और दूसरे में फारवार्ड रमनदीप सिंह उसे गोल में बदलने से चूक गए।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।