पेरिस (सच कहूँ न्यूज)। Paris Olympics: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने रविवार को पेरिस ओलंपिक के क्वार्टरफाइनल में ब्रिटेन को शूटआउट में 4-2 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। इससे पहले यवेस-डु-मनोइर स्टेडियम में खेले गये मुकाबले में दोनों टीम निर्धारित समय में 1-1 की बराबरी पर रही थी। शूटआउट में भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, ललित उपाद्याय और राज पाल कुमार ने गोल दागे। वहीं ब्रिटेन के लिए जेम्स अलबेरी ने चैक वाललेस गोल किया। शानदार फॉर्म में चल रहे हरमनप्रीत सिंह ने 22वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागकर भारत को बढ़त दिलाई। ओलंपिक में यह उनका सातवां गोल था। वहीं ब्रिटेन के ली मॉर्टन ने दूसरे क्वार्टर के समाप्त होने से ठीक दो मिनट पहले स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।
अमित रोहिदास को 17वें मिनट में बाहर भेज दिया गया। इसके बाद भारतीय टीम मैच 10 खिलाड़ियों के साथ खेला। तीसरे और चौथे क्वार्टर में ब्रिटेन के अधिक समय अपने पास गेंद रखते हुए आक्रामक खेल का मुजाहिरा किया। लेकिन उसके खिलाड़ी भारत की मजबूत रक्षापंक्ति को नहीं भेंद पाये। चौथे क्वार्टर के बाद मुकाबला 1-1 से बराबरी पर रहा।Paris Olympics
A long-awaited win against Australia! 💪🏼🫡
Our boys delivered one of their best attacking performances of the tournament.
After 52 years, we finally triumphed over Australia at the Olympics! This five-goal thriller was worth the wait. Harmanpreet Singh and Abhishek’s goals,… pic.twitter.com/J1oTHuI8t2
— Hockey India (@TheHockeyIndia) August 2, 2024
निशांत देव मुक्केबाजी के क्वार्टरफाइनल में हारे | Paris Olympics
भारतीय मुक्केबाज निशांत देव को पेरिस ओलंपिक में पुरुषों के 71 किलो वर्ग के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में मेक्सिको के मार्को वर्डे के खिलाफ 4-1 से हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ ओलंपिक में भारत की पुरुष मुक्केबाजी में चुनौती समाप्त हो गई है। पर्दापण ओलंपिक में निशांत ने शुरूआती राउंड में अपने आक्रामक खेल का मुजाहिरा किया और मार्को वर्डे के खिलाफ लगातार बेहतरीन पंचों का इस्तेमाल किया।
दूसरी वरीयता प्राप्त मुक्केबाज मार्को वर्डे भारतीय मुक्केबाज के खिलाफ शुरूआत से ही रक्षात्मक रहे। तीसरे राउंड में मार्को वर्डे ने निशांत के खिलाफ बढ़त बना ली और अंत में निशांत देव को हार का सामना करना पड़ा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले बुधवार को हुए एक करीबी मुकाबले में निशांत ने सातवीं वरीयता प्राप्त इक्वाडोर के मुक्केबाज को हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई थी। Paris Olympics
यह भी पढ़ें:– Post Office RD Scheme : रोजाना जमा करें 50 रुपये, मैच्योरिटी पर पाएं इतने लाख रुपये, पढ़ें और पाएं पूरी जानकारी