हमसे जुड़े

Follow us

21.2 C
Chandigarh
Sunday, January 18, 2026
More
    Home देश यूएई में भारत...

    यूएई में भारतीय डॉक्टर की कोरोना से मौत

    Coronavirus

    अबूधाबी। भारत के एक डाक्टर सुधीर रामभाऊ वाशिमकर की अल ऐन स्थित अस्पताल में कोरोना वायरस (कोविड 19) के संक्रमण से मृत्यु हो गई। महाराष्ट्र में नागपुर निवासी 61 वर्षीय डॉ वाशिमकर की अल ऐन में एक अस्पताल में शनिवार को मौत हो गयी। वह वीपीएस हेल्थकेयर नेटवर्क के अल ऐन में बुर्जील रायल अस्पताल से जुड़े थे। अस्पताल ने रविवार को बयान जारी कर डा. वाशिमकर के कोरोना संक्रमण से मौत की पुष्टि की। डा. वाशिमकर अल ऐन में कोविड-19 मरीजों का उपचार करने के दौरान ही इस संक्रमण की चपेट में आ गए।

    Indian Doctor Dead in UAE

    गत नौ मई को जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद 11 मई को उन्हें अल ऐन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अल ऐन में वीपीएस के क्षेत्रीय निदेशक डा. अरुण मेनन ने डा. वाशिमकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इसे संस्थान के लिए बड़ी क्षति बताया।

    अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।