नई दिल्ली । पूर्व भारतीय बल्लेबाजी वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख राहुल द्रविड़ की जुगलबंदी से भारतीय क्रिकेट हर फॉर्मेट में आगे बढ़ेगा। लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा कि भारतीय क्रिकेट प्रशासन में गांगुली और द्रविड़ की जुगलबंदी जरुरी है। लक्ष्मण ने कहा कि यदि भारतीय क्रिकेट को हर प्रारुप में सफल होना है तो बीसीसीआई अध्यक्ष तथा एनसीए अध्यक्ष की साझेदारी का बहुत महत्त्व है। पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि मुझे लगता है कि टीम कप्तान, एनसीए प्रमुख और बीसीसीआई अध्यक्ष का तालमेल भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए बहुत जरुरी है। उल्लेखनीय है कि लक्ष्मण, गांगुली और द्रविड़ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ लम्बे समय तक भारतीय बल्लेबाजी की मजबूत चौकड़ी रहे थे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।