नई दिल्ली। Indian Cricket Team Head Coach: बीसीआई ने भारतीय टीम के हेड कोच पर चल रहे सस्पेंश को समाप्त कर दिया है। बीसीआई ने राहुल द्रविड़ को ही आगे भी हेड कोच बनाये रखा है। बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने बताया कि राहुल द्रविड़ की दूरदर्शिता और दृढ़ प्रयास भारतीय टीम की सफलता में महत्वपूर्ण स्तंभ रहे हैं। टीम इंडिया के मुख्य कोच के रूप में, राहुल द्रविड़ न केवल चुनौतियों को स्वीकार करने के लिए बल्कि उनमें आगे बढ़ने के लिए भी उनकी सराहना की जाती है। बिन्नी ने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन उनके रणनीतिक मार्गदर्शन का प्रमाण है मुझे खुशी है कि उन्होंने हेड कोच बने रहने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है। Indian Team
कल ही आॅस्ट्रेलिया ने भारत को पांच विकेट से हराया | Indian Team
ग्लेन मैक्सवेल के 48 गेंदों में नाबाद 104 रनों की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत आॅस्ट्रेलिया ने भारत को आज तीसरे टी-20 मुकाबले में पांच से हराकर सीरीज में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। 223 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आॅस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाजों ने ट्रैविस हेड 35 रन और आरोन हार्डी 16 रन ने टीम को अच्छी शुरूआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़े। पांचवें ओवर में अर्शदीप ने किशन के हाथों हार्डी को कैच आउट कराकर आॅस्ट्रेलिया को पहला झटका दिया। इसके बाद छठें ओवर में आवेश ने ट्रैविस हेड पवेलियन भेज दिया। अगले ही ओवर में बिश्नोइ ने इंग्लिस को 10 रन पर बोल्ड कर दिया। 13वें ओवर में मार्कस स्टॉयनिस 17 रन अक्षर का शिकार बने। 14वें ओवर में बिश्नोई ने टिम डेविड शून्य को आउट कर आॅस्ट्रेलिया को पांचवां झटका दिया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान मैथ्यू वेड ने मैक्सवेल के संभल कर खेले हुए टीम को अंतिम ओवर में विजय दिला दी। मैथ्यू वेड 28 बनाकर नाबाद रहे। मैक्सवेल ने मैच अंतिम गेंद पर चौका मारकर स्कोर 225 रन करते हुए आॅस्ट्रेलिया को सीरीज की पहली जीत दिला दी। Indian Team
भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने दो विकेट लिये। वहीं अर्शदीप सिंह,आवेश खान और अक्षर पटेल ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले भारत ने तीसरे टी-20 मुकाबले में मंगलवार को सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ की नाबाद 123 रनों की पारी की बदौलत आॅस्ट्रेलिया को जीत के लिए 223 रन बनाने का लक्ष्य दिया। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में आॅस्ट्रेलिया के कप्तान मैथ्यू वेड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने हालांकि दूसरे ओवर में यशस्वी जयसवाल छह रन का विकेट गंवा दिया। जयसवाल को बेहरेनडोर्फ ने वेड के हाथों कैच आउट कराया, उस समय टीम का स्कोर महज 14 रन था। तीसरे ओवर में इशान किशन शून्य को केन ने स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कर पवेलियन भेज दिया।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आये कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ऋतुराज के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट लिये 57 रनों की साझेदारी की। 11वें ओवर में हार्डी ने सूर्यकुमार यादव 39 रन पर वेड के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरा झटका दिया। यादव के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आये तिलक वर्मा ने ऋतुराज का भरपूर साथ दोनों बल्लेबाज अंत तक क्रीज पर बने रहे। ऋतुराज ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 शतक बनाया। उन्होंने 57 गेंदों में 13 चौकों और सात छक्कों की मदद से 123रन बनाकर नाबाद रहे और वहीं तिलक वर्मा ने 24 गेंदों में चार चौकों की मदद से 31 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान में चारों ओर शॉट लगाते हुए निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया। आॅस्ट्रेलिया की ओर से केन रिचर्डसन, जेसन बेहरेनडोर्फ और आरोन हार्डी ने एक-एक विकेट लिया।