तीनों प्रारूपों के शीर्ष पर पहुंचा भारत
दुबई (एजेंसी)। भारतीय टीम ने बुधवार को इतिहास रचते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया। टी20 और एकदिवसीय क्रिकेट में पहले ही शीर्ष पर पहुंच चुकी भारतीय टीम ने नागपुर टेस्ट में आॅस्ट्रेलिया को रौंदकर खेल के सबसे लंबे प्रारूप में भी पहला स्थान हासिल किया। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से आज जारी नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, भारत 115 रेटिंग प्वाइंट के साथ टेस्ट टीमों की सूची के शीर्ष पर है।
भारत तीनों प्रारूपों में एक साथ नंबर एक पर रहने वाली पहली एशियाई टीम है। भारत से पूर्व सिर्फ दक्षिण अफ्रीका (2014) ने यह कीर्तिमान रचा था। भारत के बाद टेस्ट रैंकिंग में आॅस्ट्रेलिया (111) दूसरे और इंग्लैंड (106) तीसरे स्थान पर है। भारत और आॅस्ट्रेलिया को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में शुक्रवार से एक दूसरे का सामना करना है। इंग्लैंड भी गुरुवार से शुरू हो रही दो मैचों की टेस्ट शृंखला में न्यूजीलैंड का सामना करेगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।