मेलबर्न (एजसी)। सूर्यकुमार यादव (61 नाबाद) के विस्फोटक अर्द्धशतक के बाद रविचंद्रन अश्विन (22/3) की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को टी20 विश्व कप 2022 के सुपर-12 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 71 रन से रौंदकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
वहीं भारत-जिम्बाब्वे मैच के दौरान एक ऐसा वाक्या घटित हुआ जिससे भारतीय फैन को 6.50 लाख रुपये का जुर्माना भी लगा। दरअसल, हुआ ये कि मैच के दौरान एक भारतीय फैन मैदान में जबरन घुस गया। यह जब हुआ तब मैच में 17वें ओवर हार्दिक पांडया फेंक रहे थे तभी अचानक एक भारतीय फैन अचानक घुस आया और सीधे रोहित शर्मा के पास पहुंच गया उसे रोते हुए देखा गया। स्टेडियम के सिक्युरिटीज गार्ड्स ने उसे पकड़ लिया और खींचने लगे, तभी रोहित शर्मा ने इन्हें आराम से बाहर ले जाने को कहा।
भारत ने जिम्बाब्वे को हराया
भारत ने ग्रुप-2 के आखिरी मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जिÞम्बाब्वे को 187 रन का लक्ष्य दिया, जिसके जवाब में जिम्बाब्वे 115 रन पर आॅलआउट हो गई। सूर्यकुमार ने एक बार फिर अपनी 360 डिग्री बल्लेबाजी से विपक्षी टीम को पस्त किया। उन्होंने अपनी अर्द्धशतकीय पारी में 25 गेंदों पर छह चौकों और चार छक्कों की बदौलत 61 रन बनाये और भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
जिम्बाब्वे ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 36 रन पर ही अपनी आधी टीम गंवा दी। रायन बर्ल (35) और सिकंदर रजा (34) ने जिÞम्बाब्वे के लिये संघर्ष किया लेकिन इससे हार का अंतर ही कम हुआ। भारत ने सुपर-12 के पांच मैचों में आठ पॉइंट हासिल करके अपने ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया। सेमीफाइनल में रोहित शर्मा की टीम का सामना इंग्लैंड से होगा। ग्रुप-2 से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली दूसरी टीम पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से मुकाबला करना है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।