दर्शकों के बिना खेलने से जादुई माहौल की कमी खलेगी: विराट

नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए क्रिकेट मुकाबले दर्शकों के बिना कराने की चर्चा के बीच भारतीय कप्तान विराट कोहली का मानना है कि क्रिकेट दर्शकों के बिना कराया जा सकता है लेकिन उनके बिना मुकाबले में जादुई माहौल नहीं बन पाएगा और खिलाड़ियों को इसकी कमी महसूस होगी। (Virat Kohli ) कोरोना वायरस के कारण दुनियाभर में क्रिकेट गतिविधियां ठप्प पड़ी हुई हैं और ऐसे में क्रिकेट सहित सभी खेलों को दर्शकों के बिना कराए जाने पर बहस छिड़ी हुई है। हालांकि इस पर क्रिकेटरों की राय भिन्न है। आईपीएल को भी दर्शकों के बिना आयोजित करने की चर्चा जोरों पर है लेकिन फिलहाल इस बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।

आईपीएल का आयोजन 29 मार्च से होना था लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। विराट का मानना है कि महामारी के खत्म होने के बाद संभावना है कि क्रिकेट खाली स्टेडियम में खेला जाएगा। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ियों के जज्बे पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन दर्शकों के जादुई माहौल की निश्चित रूप से कमी खलेगी। विराट ने दर्शकों के बिना मैच आयोजित करने के सवाल पर स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, ‘यह संभव है और हो सकता है कि ऐसा ही हो।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।