IND vs AUS 1st Test: खेल डेस्क। शुक्रवार से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) में मोहम्मद शमी (Mohammed Shami!) की वापसी को लेकर भारत के कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो शमी को टीम में देखा जा सकता है। भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा पितृत्व अवकाश के कारण पहले टेस्ट मैच में टीम में शामिल नहीं हैं, जिसके कारण उप-कप्तान बुमराह को पर्थ में पहले टेस्ट में टीम का कप्तान बनाया गया है। रोहित शर्मा के दूसरे टेस्ट की शुरूआत से पहले वापस आने की संभावना है। IND vs AUS Test
मोहम्मद शमी पिछले साल वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जोकि टखने की चोट के कारण एक साल के करीब क्रिकेट से दूर हैं। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपना पुनर्वास शुरू करने से पहले उन्होंने सर्जरी करवाई थी। लेकिन अब सर्जरी से उबरने के बाद बंगाल के इस तेज गेंदबाज ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार वापसी की है, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 7 विकेट लेकर चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कराया है। उनकी शानदार परफोरमेंस के कारण उनकी टीम मध्य प्रदेश के खिलाफ जीत दर्ज कर पाई थी।
पहले टेस्ट की पूर्व संध्या पर बोलते हुए, बुमराह ने बताया कि टीम प्रबंधन भारतीय तेज गेंदबाज शमी से करीबी संपर्क बनाए हुए है। उन्होंने कहा कि शमी टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और टीम प्रबंधन की उन पर कड़ी नजर है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो उन्हें टीम में भी देख सकते हैं। उनके आने से भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण को और मजबूती मिलेगी। IND vs AUS Test
Cricket News: हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट की दुनिया में मचाया धमाल, सभी खिलाड़ी हुए हैरान! जानिये