भारतीय गेंदबाज व बल्लेबाज ने पाकिस्तान के रौंगटे खड़े कर दिए!
नई दिल्ली। India A vs Pakistan A: भारत-ए और पाकिस्तान-ए टीम के बीच एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के 19 जुलाई को हुए महामुकाबले में भारतीय टीम के दो खिलाड़ी पाकिस्तान के लिए ‘इधर कुआं उधर खाई’ सिद्ध हुए। इस मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान की नैया डूबो कर रख दी। भारतीय टीम शुरूआत से ही पाकिस्तान की टीम पर हावी रही और आखिर में जीत कर ही दम लिया। टीम इंडिया की इस आसान जीत के हीरो रहे 20 साल के तेज गेंदबाज राजवर्धन हैंगरगेकर और 21 साल के स्टार ओपनर साई सुदर्शन। दोनों खिलाड़ियों के आगे पूरी पाकिस्तानी टीम ने घुटने टेक दिए। India A vs Pakistan A
राजवर्धन हैंगरगेकर सिद्ध हुए पाक के लिए कुआं
पाकिस्तान टीम के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला तो ले लिया लेकिन राजवर्धन ने पाकिस्तान टीम के पांच खिलाड़ियों को पैवेलियन पहुंचाकर पाक टीम को कुएं में धकेल दिया। उनकी कहर बरपाती गेंदबाजी से पाकिस्तान की लगभग आधी टीम आउट होकर बैठ गई। उनकी तेज गेंदबाजी ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों के रौंगटे खड़े कर दिए। हैंगरगेकर दूसरे ओवर से ही पाकिस्तान टीम के लिए कुआं साबित हुए और एक-एक करके पाक टीम के खिलाड़ी उसमें समाते चले गए। राजवर्धन ने मैच में अपना दूसरा और चौथा ओवर बड़ा ही शानदार किया और इनमें पाकिस्तान को 9 रन पर दो बड़े झटके दिए, जिसकी बदौलत पाकिस्तान 100 रन के अंदर ही 6 विकेट खोकर डूबती चली गई।
मैच में राजवर्धन की शानदार गेंदबाजी रही और 8 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट झटके। उन्होंने अपने स्पेल में एक मेडन ओवर भी किया और उनका इकोनॉमी रेट भी 5.25 का रहा। इस दौरान मानव सुथार ने राजवर्धन का साथ निभाते हुए 36 रन देकर 3 विकेट झटके और पाकिस्तानी टीम की नैया पूरी डूब गई। पाकिस्तान के लिए ओपनर बल्लेबाज साहिबजादा फरहान ने 35 और हसीबुल्लाह खान ने 27 रन बनाए। कप्तान-विकेटकीपर हारिस 14 रन बना कर ही पैवेलियन लौट गए। इसके बाद कासिम अकरम और मुबासिर खान ने 53 रनों की पार्टनरशिप की और लड़खड़ाती टीम को संभाला तथा पाकिस्तान टीम ने 206 रनों का स्कोर खड़ा किया।
साई सुदर्शन साबित हुए पाक टीम के लिए खाई
पाकिस्तान टीम द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर 21 साल के साई सुदर्शन ने मोर्चा संभाला। बेहतरीन बल्लेबाजी में माहिर साई सुदर्शन पाकिस्तानी टीम के लिए खाई साबित हुए जिसने पाक के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। कोई भी बॉलर ऐसा नहीं था जिसकी सुदर्शन ने धुनाई ना की हो। सुदर्शन ने अपनी पारी में 110 गेंदों का सामना करते हुए टीम के लिए आधा स्कोर खुद खड़ा कर दिया। उसने 104 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 1 छक्का और 9 चौके जड़े और छक्का लगाकर अपना शतक भी पूरा किया।
बता दें कि भारतीय पारी के 37वें ओवर में सुदर्शन को शतक पूरा करने और टीम को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। तब ओवर की चौथी बॉल पर सुदर्शन ने छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया, साथ ही टीम को जीत भी दिलाई। इस प्रकार साई सुदर्शन ने पाक की सोच को कुएं से बचकर निकलने के रास्ते बंद कर दिए और खाई बनकर 104 रनों की विशाल पारी खेली। टीम इंडिया के लिए सुदर्शन के अलावा निकिन जोस ने 64 गेंदों पर 53 रन बनाए। कप्तान यश ढुल ने 21 रन जबकि पाकिस्तान टीम के लिए कोई भी गेंदबाज कमाल नहीं दिखा सका। मुबासिर खान और मेहरान मुमताज ही 1-1 विकेट ले सके। कोई भी गेंदबाज पाक की नैया को पार नहीं लगा सका। Sai Sudharsan
यह भी पढ़ें:– ग्राम मवई में सोते समय बरपा कहर, लेंटर गिरने से पति पत्नी दो पुत्रों की मौत