जवानों ने आतंकवादियों की घुसपैठ को किया नाकाम, तीन को चटाई धूल

Indian, Army, Fired,  Terrorist, Infiltration, Border

श्रीनगर (एजेंसी)।

जम्मू कश्मीर के माचिल सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास आज सतर्क सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को नाकाम कर दिया। सुरक्षा बलों की कार्रवाई में तीन आतंकवादी ढेर हो गये।

रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने यूनीवार्ता को बताया कि नियंत्रण रेखा के पास तैनात जवानों ने आज तड़के देखा कि अंधेरे का लाभ उठाकर आतंकवादियों का एक समूह पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से हमारी सीमा में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। जवानों ने जब आतंकवादियों को चेतावनी देते हुए आत्मसमर्पण करने को कहा तो उन्होंने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरु कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गयी।

कर्नल कालिया के मुताबिक मुठभेड़ के दौरान अब तक तीन आतंकवादी मारे जा चुके हैं। पूरे इलाके को सील कर दिया गया और अंतिम रिपोर्ट मिलने तक तलाशी अभियान जारी है।

इससे पहले 25 मई को तंगधार सेक्टर में ईगल चौकी के पास पीओके से घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे पांच आतंकवादी मारे गये थे जबकि तीन जून को केरन सेक्टर में घुसपैठ करने वाला एक आतंकवादी ढेर हो गया था।

सेना के वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक गर्मी के मौसम में नियंत्रण रेखा के पास पीओके के लांच पैड पर बड़ी संख्या में आतंकवादी घुसपैठ करने के इरादे से मौजूद हैं । घुसपैठ के प्रयासों को नाकाम करने के लिए जवानोें को अत्यधिक चौकस रहने के लिए कहा गया है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।