म्यांमार बॉर्डर पर इंडियन आर्मी की कार्रवाई

Response, Terrorism, Kashmir, Indian Army, India

नई दिल्ली। इंडियन आर्मी ने बुधवार को म्यांमार बॉर्डर पर उग्रवादियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की।  इस कार्रवाई में उग्रवादी संगठन NSCN(K) को भारी नुकसान पहुंचा। इनके कई उग्रवादी मारे गए हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि इनके कैम्प भी तबाह हुए हैं। आर्मी की ईस्टर्न कमांड के मुताबिक, उग्रवादियों के खिलाफ यह ऑपरेशन बुधवार सुबह 4 बजकर 45 मिनट पर किया गया। उग्रवादियों ने जवानों पर ओपन फायरिंग की। भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई में कई उग्रवादियों को मार गिराया।

2015 में बीएसएफ के काफिले को निशाना बनाया था

उग्रवादियों ने जून, 2015 में मणिपुर के चंदेल जिले में बीएसएफ के काफिले को निशाना बनाया। इस हमले में 28 जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद इंडियन आर्मी ने पहली बार दूसरे देश (म्यांमार) की सीमा में जाकर करीब 100 उग्रवादियों को मार गिराया और उनके कई कैंप तबाह कर दिए थे। म्यांमार ऑपरेशन के लिए आर्मी ने पांच दिन तक तैयारी की।  इसके बाद पैरा कमांडो ने बॉर्डर क्रॉस कर उग्रवादियों के दो कैंप तबाह किए, इस दौरान करीब 100 उग्रवादी मारे गए।म्यांमार में आर्मी का अपने तरह का पहला ऑपरेशन था। आर्मी के एलीट पैरा कमांडोज को ऑपरेशन का जिम्मा सौंपा गया। बताया जाता है कि करीब 25-30 कमांडो हेलिकॉप्टर से म्यांमार के जंगल में उतारे गए, जिन्होंने उग्रवादियों के कैम्पों पर हमला किया। पहली बार आर्मी की महिला अफसर मेजर रुचिका शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऑपरेशन की जानकारी मीडिया को दी थी।