Indian-Chinese Army: भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटना शुरू!

Indian-Chinese Army
Indian-Chinese Army: भारत-चीन की सेनाएं पीछे हटना शुरू!

Indian and Chinese troops: नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत और चीन की सेनाओं ने शुक्रवार को पूर्वी लद्दाख सीमा से पीछे हटना शुरू कर दिया। सूत्रों के मुताबिक पूर्वी लद्दाख के डेमचोक और देपसांग पॉइंट में दोनों सेनाओं ने अपने अस्थायी टेंट और शेड हटा दिए। इसके साथ ही गाड़ियां और मिलिट्री उपकरण भी पीछे किए जा रहे हैं। Indian-Chinese Army

31 तक सेनाएं अलग-अलग दिन गश्त करेंगी | Indian-Chinese Army

सैन्य सूत्रों के मुताबिक, 28 और 29 अक्टूबर तक देपसांग और डेमचोक से दोनों देश अपनी सेनाएं पूरी तरह हटा लेंगे। इसके बाद 31 अक्टूबर तक सेनाएं अलग-अलग दिन गश्त करेंगी और इस संबंध में एक दूसरे को सूचित भी करेंगी। बताया जा रहा है कि गश्त के लिए सैनिकों की संख्या सीमिति की गई है।

गौरतलब है कि 2020 में भारत-चीन के सैनिकों के बीच गलवान झड़प के बाद से देपसांग और डेमचोक में तनाव बना हुआ था। करीब 4 साल बाद 21 अक्टूबर को दोनों देशों के बीच नया पेट्रोलिंग समझौता हुआ। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बताया था कि इसका मकसद लद्दाख में गलवान जैसी झड़प रोकना और पहले जैसे हालात बनाना है। Indian-Chinese Army

Mudra Yojana: प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अब इतने लाख तक ले सकेंगे लोन!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here