तलाब के पास मिला प्लेन का मलबा
ह्यूस्टन: ओहियो (यूएस) में एक इंडियन अमेरिकन डॉक्टर कपल की प्लेन क्रैश में मौत हो गई। पुलिस ने बताया, उमामहेश्वर कलापटापू (63) और उनकी पत्नी सीता-गीता कलापटापू (61) अपने प्राइवेट प्लेन से सफर कर रहे थे, उसी दौरान प्लेन क्रैश हो गया।
प्लेन को उमामहेश्वर चला रहे थे, हादसे की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। सार्जेंट गैरिक वार्नर ने कहा दक्षिणी ओहियो के वेवर्ली विलेज में एक तलाब के पास सर्च के दौरान शनिवार को प्लेन का मलबा मिला।
उमामहेश्वर और सीता-गीता साइकाइट्रिस्ट थे। उन्होंने 1995 में इंडियानापोलिस में राज क्लीनिक खोली थी। क्लीनिक के ऑफिस लोगांसपोर्ट, इंडियानापोलिस, लाफायेट्टे और कोकोमो में ऑफिस हैं। अभी तक हादसे की वजह का पता नहीं चल पाया है। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन और नेशनल ट्रांसपोर्ट सेफ्टी बोर्ड इस मामले की जांच कर रहा है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।