पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारतीय विमानों ने सुपरसोनिक स्पीड से उड़ान भरी
नई दिल्ली वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तान से सटे पंजाब और जम्मू-कश्मीर में गुरुवार रात अभ्यास किया। इस दौरान (indian airforce) फाइटरजेट्स ने सुपरसोनिक स्पीड से उड़ान भरी। रात करीब 1.30 बजे विमानों की गड़गड़ाहट सुनकर लोगों ने तरह-तरह के कयास लगाने शुरू कर दिए। दो दिन पहले पाकिस्तान के विमानों ने पीओके में ऐसा ही अभ्यास किया था। भारतीय वायुसेना के इस अभ्यास को इसी से जोड़कर देखा जा रहा है।
दो दिन पहले पाक वायुसेना ने भी पीओके में अभ्यास किया था
पंजाब के अमृतसर में लोगों ने कई बार धमाकों जैसी आवाजें सुनीं। इसके बाद ट्विटर पर अमृतसर ट्रेंड करने (indian airforce) लगा। इसके मद्देनजर अमृतसर के एडीसीपी ने रात को बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि लोगों से अपील करता हूं कि अफवाहों पर भरोसा न करें। सब कुछ ठीक है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।