ऑनलाइन आवेदन 27 जुलाई से | Recruitment Exam
भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) में नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए बेहतरीन अवसर प्रदान करते हुए एयर फोर्स चयन बोर्ड जोधपुर से आई टीम ने जिले के अलग-अलग स्कूल और कॉलेजों में सेमिनार किए। जहां पर वायु सेना के अधिकारियों और विद्यार्थी सेवा केंद्र से विशेषज्ञों ने वायुसेना में विभिन्न पदों के लिए होने वाली चयन प्रक्रिया से विद्यार्थियों को अवगत करवाया। Recruitment Exam
वायु सेना के अधिकारियों ने मल्टीपर्पज, मटका चौक, एमजीजीएस इंद्रा चौक तथा खालसा स्कूल के अलावा खालसा कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद करते हुए भर्ती प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। इन सेमिनारों में प्राचार्य इकबाल सिंह गोदारा, बलदेव सिंह बराड़, नरेश कुमार शर्मा, तरुण गुप्ता, उपप्राचार्य दर्शन कुमार, पूनम भाटिया, विकास शर्मा, मुक्ता सेठी, परमजीत कौर, ध्रुव अरोड़ा, व्याख्याता कंचन, अमित बिश्नोई, बलदेव भूंवाल, तेजभान सोनी तथा अन्य विद्यालय स्टॉफ ने हिस्सा लिया।
12वीं में 50 फीसदी अंक अनिवार्य
वायुसेना के सार्जेंट चंद्रमाधव शीला ने बताया कि इस भर्ती के लिए 12वीं कक्षा या इसके समकक्ष परीक्षा विज्ञान संकाय में गणित, भौतिक और अंग्रेजी विषय के साथ एवं कला तथा वाणिज्य संकाय मे किसी भी विषय के साथ 50 फीसदी अंकों के साथ ,अंग्रेजी विषय में 50 फीसदी अंक होना जरूरी है। इसके अलावा 03 वर्षीय इंजीनियरिंग डिप्लोमा धारक या 02 वर्षीय वोकेशनल कोर्स पास उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र है।
अविवाहित युवक-युवतियां पात्र | Recruitment Exam
वायुसेना के एसटीओ बीएल मीणा के अनुसार साढ़े 17 से 21 वर्ष आयु वाले अविवाहित पुरूष एवं महिला उम्मीदवार ही इस भर्ती के लिए पात्र होंगे। जिसके लिए बच्चों को अभी से तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। चयन के लिए ऑनलाइन लिखित परीक्षा,शारीरिक स्वास्थ्य परीक्षण (पीएफटी) और मेडिकल टेस्ट की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। जिसमें विशेष छूट के अलावा बॉडी टैटू को अमान्य किया गया है।
चयनितों को मिलेगी ये सुविधाएं
1.वायुसेना अग्निवीर का चार साल की ट्रेनिंग के दौरान 48 लाख रुपये का मेडिकल इंश्योरेंस रहेगा।
2.सेवा के दौरान अग्निवीर इंडियन एयरफोर्स के अस्पतालों और सीएसडी कैंटीन का भी लाभ उठा सकेंगे।
3.अग्निवीरों को सालाना 30 छुट्टियां मिलेंगी। इसके अलावा चिकित्सा अवकाश डॉक्टर की सलाह पर ही दिया जाएगी।
फैक्ट फाइल
आवेदन शुरू होने की तिथि=27, जुलाई
आवेदन की अंतिम तिथि= 17, अगस्त
परीक्षा की तिथि= 13 अक्टूबर
एक्सपर्ट व्यू | Recruitment Exam
“भारतीय सेना में एनडीए, सीडीएस,अग्निपथ तथा स्पेशल एंट्री आदि से भर्ती के कई अवसर है। अग्निपथ योजना के लिए लिखित परीक्षा में प्रश्नों का स्तर सीबीएसइ 12वीं के पाठ्यक्रम के अनुसार रखा गया है। जिसमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का है साथ ही नेगेटिव मार्किंग भी होगी। सभी दिशा निर्देश agnipathvayu.cdac.in पर उपलब्ध हैं।
-भूपेश शर्मा, जिला समन्वयक, विद्यार्थी परामर्श केंद्र, श्रीगंगानगर